Advertisement
पटना एयरपोर्ट पर अब 24 घंटे उड़ान भरने की तैयारी
बैठक. एयरपोर्ट सलाहकार समिति ने पारित किया प्रस्ताव पटना : पटना एयरपोर्ट पर 24 घंटे विमान उतारने और उड़ान भरने की तैयारी चल रही है. बुधवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. समिति के अध्यक्ष और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि प्रस्ताव पर सदस्यों ने हामी भर दी है. […]
बैठक. एयरपोर्ट सलाहकार समिति ने पारित किया प्रस्ताव
पटना : पटना एयरपोर्ट पर 24 घंटे विमान उतारने और उड़ान भरने की तैयारी चल रही है. बुधवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. समिति के अध्यक्ष और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि प्रस्ताव पर सदस्यों ने हामी भर दी है. अब इसे मंजूरी के लिए नागर विमानन मंत्रालय भेजा जायेगा.
मंजूरी मिलने के बाद एयरपोर्ट 24 घंटे ऑपरेट होगी. साथ ही एयरपोर्ट विस्तार के फैसले पर उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि पटना एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जायेगा.
एयरपोर्ट से एम्स तक बने डेडिकेटेड कॉरिडोर : सांसद ने बिहार सरकार से मांग की है कि एयरपोर्ट से एम्स तक डेडिकेडेट कॉरिडोर या फिर ब्रिज बनाये, ताकि इमरजेंसीमें मरीजों को कम वक्त में पहुंचाया जा सके.
प्रवेश-निकास के लिए बनेगा रिजर्व लेन: बैठक में वाहनों के प्रवेश और निकास के लिए रिजर्व लेन बनाने पर सहमति बनी. ताकि अति विशिष्ट लोग और मरीज आसानी से रिजर्व लेन से निकल सकें.
दो फेज में होगा एयरपोर्ट टर्मिनल का विकास
पहले फेज में स्टेट हैंगर की जमीन पर बनेगी डबल स्टोरी बिल्डिंग
एसटीएफ जमीन पर फायर कंट्रोल व एटीसी का होगा निर्माण
15 अगस्त, 2019 तक पहला फेज पूरा होगा
दूसरा फेज 2021 तक पूरा होगा
मल्टीलेवल पार्किंग का होगा निर्माण, 1000 वाहन पार्क करने की होगी व्यवस्था
पैसेंजर एरिया बढ़ाया जायेगा
10 विमान के पार्किंग की होगी व्यवस्था
जमीन फेर बदल के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. कागजी कार्रवाई के बाद इस साल जून से काम शुरू कर दिया जायेगा. जल्द ही टर्मिनल बिल्डिंग व अन्य स्ट्रक्चर की 3डी डिजाइन तैयार की जायेगी.
– राजेंद्र प्रसाद लाहौरिया, निदेशक, पटना एयरपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement