Advertisement
चुनाव के समय क्यों उठाया जाता है आरक्षण का मुद्दा
उपेंद्र ने भाजपा से पूछा पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आरक्षण पर आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के बयान को लेकर सहयोगी दल भाजपा को सचेत िकया है. उन्होंने कहा िक चुनाव के वक्त ही आरक्षण का मुद्दा क्यों उठता है. भाजपा इस पर चिंतन करे, क्योंकि […]
उपेंद्र ने भाजपा से पूछा
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आरक्षण पर आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के बयान को लेकर सहयोगी दल भाजपा को सचेत िकया है. उन्होंने कहा िक चुनाव के वक्त ही आरक्षण का मुद्दा क्यों उठता है. भाजपा इस पर चिंतन करे, क्योंकि इससे नुकसान होता है. बिहार चुनाव में एनडीए को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था. वह सोमवार को पार्टी के कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के समय भी आरएसएस की ओर से आरक्षण का मुद्दा उठाया गया था. अब यूपी चुनाव के समय यह मुद्दा उठा है. भाजपा नेताओं को इस पर सोचना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नौकरियों में भी आरक्षण का कर्पूरी फाॅर्मूला लागू होना चाहिए. मालूम हो िक रविवार को एनडीए के एक अन्य घटक दल लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी कहा था िक आरक्षण से छेड़छाड़ हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement