Advertisement
केंद्र की सरकार विज्ञापनों की सरकार है : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार विज्ञापनों की सरकार है. भाजपा नेता सुशील मोदी स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं, तो ये ढाई साल में सिर्फ विज्ञापनों के बदौलत ही जिंदा है. सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तहत डीएवीपी ने विज्ञापनों पर 2014-2015 […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार विज्ञापनों की सरकार है. भाजपा नेता सुशील मोदी स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं, तो ये ढाई साल में सिर्फ विज्ञापनों के बदौलत ही जिंदा है. सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तहत डीएवीपी ने विज्ञापनों पर 2014-2015 में 256 करोड़ रुपये और 2015-16 में 250 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.
सबसे ज्यादा पैसा खर्च स्वच्छ भारत अभियान पर किया गया है, जिसकी कुल लागत 505 करोड़ रुपये हैं. जनता के पैसे से प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता जो अपना चेहरा चमका रहे हैं, उससे क्या शौचालय नहीं बनता. सिर्फ हाथ में झाडू थाम लेने और फोटो खिंचा लेने से सफाई नहीं हो जाती है. उसके लिए संकल्प की जरूरत होती है, जो नीतीश कुमार में है. भूमिहीन लोगों को राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करा कर शौचालय निर्माण करा रही है. शौचालय निर्माण करने के बाद उसे लाभुक को हैंडओवर किया जा रहा है. शौचालय निर्माण स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना से शौचालय का निर्माण होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement