हादसा. पटना से दोनों बाइक से लौट रहे थे गांव, बस जब्त, चालक फरार
पटना सिटी : पति के साथ बाइक से गांव लौट रही महिला को महात्मा गांधी सेतु पर तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया. महिला की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि, पति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. जबकि, चालक फरार होने में सफल रहा. घटना के संबंध में यातायात थानाध्यक्ष रविंद्र राम ने बताया कि आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर टर्निंग के समीप तेज रफ्तार की विवेक बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे पत्नी की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के बड़हौना गांव निवासी दिनेश दास की 30 वर्षीय पत्नी उषा देवी को लेकर बाइक से पटना से गांव लौट रहे थे. गांधी सेतु की टर्निंग पर जैसे ही बाइक को चढ़ाया.
े तभी जीरो माइल की ओर से आ रही बस ने टक्कर मार दी.
फुलवारीशरीफ. थाने के खोजाइ इमली के निकट सोमवार की शाम पांच बजे बाइक और स्कूटी की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया. चिंताजनक हालत में उसे पीएमसीएच लाया गया. घटना के बाद स्कूटी सवार फरार हो गया. बाइक सवार शैलेंद्र कुमार फुलवारीशरीफ से अपने घर यारपुर जाने के दौरान खोजाइ इमली के निकट स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुला कर पीएमसीएच भेजा. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार सीआइएसएफ का जवान था. वह स्कूटी लेकर फरार हो गया.
दुर्घटना में तीन जख्मी : मसौढ़ी. धनरूआ थाने के किस्तीपुर गांव के पास कोसुत-मधुबन पथ पर सोमवार की सुबह मसौढ़ी से सवारी लेकर कोसुत जा रही टेंपो में सामने से आ रही बाइक टकरा गयी, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हो गये. इनमें से एक युवक का पैर टूट गया.
टेंपो पलटा, मां-बेटी जख्मी : बख्तियारपुर. अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनिमा गांव के समीप एनएच 31 पर टेंपो अनियंत्रित हो पलट गयी, जिससे टेंपो पर सवार रानीसराय निवासी पिंटू सिंह की पत्नी चंचल देवी और बेटी चुलबुल कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. रास्ते से गुजर रहे एसडीएम सुब्रत कुमार सेन की नजर घायल मां-बेटी पर पड़ी. उन्होंने तत्काल वाहन की व्यवस्था करा दोनों को लेकर पीएचसी पहुंचे. जहां दोनों की उपचार करायी.