स्कूली बच्चों में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता आयेगी. आनेवाली नयी पीढ़ी भी नशा से दूर रहेगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से पारिवारिक कलह कम हुआ है. गांधी मैदान में आयोजित मानव शृंखला में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने दोनों बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के साथ शामिल होने के लिए पहुंचे. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद 11़ 45 बजे गांधी मैदान पहुंच गये. जिला प्रशासन ने उनकी अगवानी की. वे सीएम नीतीश कुमार के साथ मानव शृंखला में शामिल होने के लिए मुख्य मंच की ओर बढ़े.
Advertisement
मानव शृंखला में पुत्र तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा, नशामुक्ति का दुनिया में बिहार से जायेगा संदेश
पटना. नशामुक्ति के पक्ष में बनी मानव शृंखला में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शामिल हुए. अपने मंत्री बेटों के साथ गांधी मैदान पहुंचे लालू ने नशामुक्ति अभियान के लिए आयोजित मानव शृंखला की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नशामुक्ति अभियान के लिए आयोजित मानव शृंखला ऐतिहासक है. पूरे दुनिया में नशामुक्ति का बिहार से […]
पटना. नशामुक्ति के पक्ष में बनी मानव शृंखला में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शामिल हुए. अपने मंत्री बेटों के साथ गांधी मैदान पहुंचे लालू ने नशामुक्ति अभियान के लिए आयोजित मानव शृंखला की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नशामुक्ति अभियान के लिए आयोजित मानव शृंखला ऐतिहासक है. पूरे दुनिया में नशामुक्ति का बिहार से एक संदेश गया है. उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के लिए मानव शृंखला बनाने का अभियान एक अच्छी पहल है. अभियान में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं.
शृंखला में शामिल हुए राजद नेता
पटना. नशामुक्ति को लेकर राजद नेता आयकर गोलंबर के पास बने मानव शृंखला में शामिल हुए. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में राजद नेता व कार्यकर्ता सवा बारह से एक बजे तक खड़े रहे. इसमें विधायक मुंद्रिका सिंह यादव, मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता, भाइ सनाेज यादव, देवमुनि सिंह यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा, शिवेंद्र तांती, रणविजय साहु, मुकेश यादव, इकबाल अहमद, केडी यादव, देवकिशुन ठाकुर, भाई अरुण, डाॅ प्रेम गुप्ता, सतीश चंद्रवंशी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement