Advertisement
नौ सदर अस्पताल बनेंगे मॉडल
अप्रैल से शुरू हो जायेगा काम डायलिसिस की भी होगी यहां व्यवस्था आनंद तिवारी पटना : स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि प्रदेश के नौ जिलों के सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा. अभी हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन […]
अप्रैल से शुरू हो जायेगा काम
डायलिसिस की भी होगी यहां व्यवस्था
आनंद तिवारी
पटना : स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि प्रदेश के नौ जिलों के सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा. अभी हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में सभी सिविल सर्जन व डीपीएम के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसके लिए बजट भी जुटा लिया गया है, साथ ही कार्ययोजना बन चुकी है. सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल से सदर अस्पतालों को विकसित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया जायेगा.
मरीजों को मिलेंगी सर्जरी व पैथोलॉजी की सुविधाएं : प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से चयनित नौ जिलों के सदर अस्पतालों में 24 घंटे ऑपरेशन, मॉड्यूलर ओटी, वातानुकूलित ओपीडी व इमरजेंसी और पैथोलॉजी जांच की सुविधा दी जायेगी. इसके अलावा पीपीपी मोड पर किडनी डायलिसिस, सिटी स्कैन और एमआरआइ जांच के अलावा एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जायेगी. इन अस्पतालों में किडनी डायलिसिस पूरी तरह से नि:शुल्क रखा जायेगा. वहीं सिटी स्कैन और एमआरआइ जांच के लिए न्यूनतम शुल्क मरीजों को देना होगा.
इन जिलों के सदर अस्पताल होंगे मॉडल : कैमूर, पूर्णिया, गोपालगंज, औरंगाबाद, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, वैशाली, मधुबनी, सुपौल शामिल हैं. इन जिलों के सदर अस्पताल को मॉडल के तौर पर विकसित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement