14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में 26 जनवारी को टाउनशिप की लांचिंग

शशिभूषण कुंवर पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड 40 साल बाद नियोजित टाउनशिप की लांचिंग गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर करने जा रहा है. आरा के दलपतपुर में 1054 फ्लैटों का निर्माण कराया जायेगा. यह बिहार की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय कॉलोनी होगी. इसमें दो, तीन और चार बेडरूम के फ्लैट होंगे. इसका निर्माण […]

शशिभूषण कुंवर
पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड 40 साल बाद नियोजित टाउनशिप की लांचिंग गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर करने जा रहा है. आरा के दलपतपुर में 1054 फ्लैटों का निर्माण कराया जायेगा. यह बिहार की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय कॉलोनी होगी.
इसमें दो, तीन और चार बेडरूम के फ्लैट होंगे. इसका निर्माण पहली मार्च, 2017 को आरंभ होगा, जो एक मार्च, 2019 तक बनकर तैयार होगा. आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार फ्लैटों का आवंटन किया जायेगा. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि पटना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के बाद पहली बार आरा के दलपतपुर में आवासीय काॅलोनी का निर्माण कराया जा रहा है.
इसमें दो बीएचके के 504 फ्लैटों का निर्माण कराया जा रहा है. प्रति फ्लैट अनुमानित विक्रय मूल्य 34.3 लाख रुपये होंगे. पंजीकरण के समय फ्लैट लेनेवालों को अग्रिम राशि के रूप में डेढ़ लाख देने होंगे. इसके अलावा तीन बीएचके के 486 फ्लैटों का निर्माण कराया जायेगा. प्रति फ्लैट की अनुमानित लागत 39.65 लाख रुपये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें