Advertisement
प्रदूषण से बीमारियों का बढ़ रहा खतरा : यूनिसेफ
फुलवारीशरीफ : वायु प्रदूषण व वातावरण के प्रदूषण के चलते बिहार में विभन्नि प्रकार की बीमारियों का प्रसार बढ़ता जा रहा है. वायु प्रदूषण व प्रदूषित जल जिसमें भारी मात्रा में आर्सेनिक पाया जाता है, जिससे कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियां हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी भयावह है. वहां जिन चापाकलों […]
फुलवारीशरीफ : वायु प्रदूषण व वातावरण के प्रदूषण के चलते बिहार में विभन्नि प्रकार की बीमारियों का प्रसार बढ़ता जा रहा है. वायु प्रदूषण व प्रदूषित जल जिसमें भारी मात्रा में आर्सेनिक पाया जाता है, जिससे कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियां हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी भयावह है. वहां जिन चापाकलों व कुओं के पानी का पीने के लिए उपयोग किया जाता है. वो देखने में तो साफ दिखते हैं, किंतु वे प्रदूषित होते हैं. महावीर कैंसर संस्थान इस क्षेत्र में शोध कर रहा है.
निश्चय ही इस शोधों के परिणाम लाभकारी होंगे. ये बातें यूनिसेफ बिहार के कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र नाथ पांडेय ने महावीर कैंसर संस्थान में वातावरण व स्वास्थ्य विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संपोजियम में मुख्य अतिथि के तौर पर कहीं. ग्वालियर एमिटी विवि के चांसलर प्रो सुनील शरण ने कहा कि महावीर मंदिर पटना की ओर से संचालित महावीर कैंसर संस्थान जिस महति कार्य में लगा हुआ है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाय, वह कम है. आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल में शामिल हो गया है.
महावीर कैंसर संस्थान की डाॅ विनीता त्रिवेदी, पुणे की डाॅ स्नेहा लिमये, दिल्ली के डाॅ दीपंकर साहा, लद्दाख के डाॅ विजय कुमार भारती, पटना अक्षत सेवा सदन के डाॅ अमूल्या सिंह और संस्थान के डाॅ अशोक कुमार घोष ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ अरुण कुमार ने किया और संस्थान की ओर से दी जा रही लोकोपयोगी क्रियाकलापों पर डाॅ एलबी सिंह ने प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement