पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नये प्रयोगों के लिये जाने जाते हैं. इसी क्रम में उन्होंने 2009 में राज्य की राजधानी से दूर-दराज के जिले में पहली कैबिनेट की बैठक बुलाकर एक नया प्रयोग किया था. उन्होंने 2010 में गंगा में भी कैबिनेट की बैठक की थी, जो चर्चा का विषय बना था. अब एक बार फिर आगामी 17 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक बिहार के प्राकृतिक गोद राजगीर में होने वाली है. बुधवार को कैबिनेट विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया. राजगीर में कैबिनेट की होने वाली यह दूसरी बैठक है. इससे पूर्व 2009 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक राजगीर में की थी और बिहार सरकार के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ दिया था.
अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगी बैठक
कैबिनेट विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक साढ़े ग्यारह बजे होगी. उसी दिन मुख्यमंत्री 191 हेक्टेयर में बनने वाले वाइल्ड लाइफ सफारी का भी शिलान्यास करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री वहां से 18 जनवरी से प्रस्तावित निश्चय यात्रा के लिये जमुई रवाना हो जायेंगे. बिहार में जब एनडीए की सरकार थी तो नीतीश कुमार ने 14 जनवरी 2010 को गंगा में फ्लोटिंग रेस्त्रां पर कैबिनेट की बैठक की थी. जिसे एक नये प्रयोग के तौर पर देखा गया था.
बेगूसराय में भी हुई थी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पहले कार्यकाल में गांव में भी कैबिनेट की बैठक करा चुके हैं. इससे पूर्व फरवरी 2009 में विकास यात्रा के क्रम में बेगूसराय के बरबीघा में कैबिनेट की बैठक का आयोजन हुआ था. राजगीर में होने वाली कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिये सरकार के मंत्री वोल्वो बस से रवाना होंगे. उनके राजगीर जाने के लिये विशेष इंतजाम किया जायेगा.