Advertisement
114 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी सात सड़कें
पटना : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा. जिसका शिलान्यास शुक्रवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम कृपाल यादव करेंगे. इन सड़कों के निर्माण का जिम्मा नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीसी) को मिला है. करीब 114 करोड़ की लागत से बनने […]
पटना : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा. जिसका शिलान्यास शुक्रवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम कृपाल यादव करेंगे. इन सड़कों के निर्माण का जिम्मा नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीसी) को मिला है. करीब 114 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण जून तक पूरा कर लिया जायेगा. एनपीसीसी के अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक एच एल चौधरी ने बताया कि सड़कों का निर्माण बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हिनबाजार और पुनपुन में किया जायेगा. इन ब्लॉक में कुल सात सड़कों का निर्माण होना है. इसे जून तक पूरा कर लेने की तैयारी है.
इग्नू को अगले साल मिल जायेगा भवन
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) को अगले साल तक अपना भवन मिल जायेगा. एनपीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एच एल चौधरी ने बताया कि काम तेजी से चल रहा है.
अगले साल तक कार्य पूरा हो जायेगा. इग्नू के भवन का निर्माण मीठापुर में किया जा रहा है. जिसकी लागत करीब 22 करोड़ है. निर्माण कार्य दिसंबर 2015 में शुरू किया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा का निर्माण अगले तीन साल में पूरा हो जायेगा. निर्माण फेज वाइज किया जा रहा है. कुल तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट है. करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से विवि का निर्माण किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement