10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात में से पांच डॉक्टर नदारद

पटना: राजधानी के हृदय स्थल पर न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल मौजूद है. इसके बाद भी कई विभागों के डॉक्टर नदारद रहते हैं. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा था. सात में से पांच डॉक्टर छुट्टी के नाम पर नदारद थे. एक महिला डॉक्टर ने जहां दिन में ओपीडी संभाला, वहीं एक ने रात में. […]

पटना: राजधानी के हृदय स्थल पर न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल मौजूद है. इसके बाद भी कई विभागों के डॉक्टर नदारद रहते हैं. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा था. सात में से पांच डॉक्टर छुट्टी के नाम पर नदारद थे. एक महिला डॉक्टर ने जहां दिन में ओपीडी संभाला, वहीं एक ने रात में.

इसकी वजह से कई विभागों में मरीज बिना इलाज कराये ही लौट गये. वैसे मरीजों को कर्मचारी सोमवार को आने के लिए कह रहे थे. सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह थी कि डॉक्टरों की छुट्टी पर जाने की जानकारी सिविल सजर्न को भी नहीं थी. इस बाबत सिविल सजर्न ने दो टूक कहा कि वे सब खुद को ऑटोनोमश मानते हैं.

मरीजों की बढ़ गयी परेशानी : दूरदराज से आये मरीजों को काफी परेशानी हुई. सुबह नौ बजे तक मरीजों की लंबी लाइन लग गयी थी. उसी समय दिन की ड्यूटी में एक मात्र महिला डॉक्टर ने ओपीडी की जिम्मेवारी संभाली. लेकिन इससे वैसे मरीजों को फायदा नहीं मिला, जिनके विभाग के डॉक्टर छुट्टी पर थे. वहीं संबंधित लैब असिस्टेंट व रेडियोलॉजिस्ट की भी आजादी थी. मरीजों की भीड़ बढ़ने पर उन्हें दस बजे फोन कर बुलाया गया, तब जाकर वे ड्यूटी पर पहुंचे.

सिर्फ खाने-पीने की सलाह : विदित हो कि इस हॉस्पिटल में मधुमेह रोग के लिए सेंटर बनाया गया है. यहां उसके मरीजों की विशेष जांच होती है, लेकिन इस सेंटर की स्थिति और खराब थी. इस डिपार्टमेंट में केवल एक डाइटीशियन मौजद थी, जो सिर्फ खाने-पीने की सलाह दे रही थी.

गायब था अटेंडेंस रजिस्टर
चिकित्सकों का अटेंडेंस रजिस्टर कहां और किसके पास रखा गया है, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. कर्मचारी से पूछा, तो उसने भी इनकार कर दिया. इसके बाद रजिस्टर खोजते हुए कार्यालय में पहुंचा, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि इसे आपको नहीं दिखा सकते हैं. लेकिन, चर्चा थी कि डॉक्टरों ने अपनी छुट्टी मैनेज करने के लिए रजिस्टर को हटा दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें