Advertisement
जीर्णोद्धार के समय भी गांधी सेतु पर आवाजाही जारी
पटना : गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के काम में कंपनी को पूरा सहयोग मिलेगा. काम के दौरान यातायात व्यवस्था में परेशानी नहीं हो, इसके लिए लेन बनाकर वाहनों का परिचालन होगा. इसके लिए सेतु पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. पटना और वैशाली जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार कर वाहनों का परिचालन […]
पटना : गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के काम में कंपनी को पूरा सहयोग मिलेगा. काम के दौरान यातायात व्यवस्था में परेशानी नहीं हो, इसके लिए लेन बनाकर वाहनों का परिचालन होगा.
इसके लिए सेतु पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. पटना और वैशाली जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार कर वाहनों का परिचालन कराया जायेगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना और वैशाली जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर सेतु पर काम के दौरान कंपनी को सहयोग करने का निर्णय लिया है. गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के काम का शुभारंभ 15 जनवरी को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कार्यारंभ करेंगे. गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के बदलने का काम करनेवाली कंपनी एफकॉन ने हाजीपुर साइड में बेस कैंप तैयार किया है. जहां मुख्य समारोह होना है.
सीएम रहेंगे मौजूद
समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय सड़क, भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित अन्य मंत्री और सांसद व विधायक शामिल होंगे.
फरवरी में ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम शुरू होगा
गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर बदलने का काम अप स्ट्रीम यानी पश्चिम भाग में स्टेप-बाइ-स्टेप काम होगा. जिस पार्ट में काम होगा उसके दूसरे साइड यानी डाउन स्ट्रीम में बैरिकेडिंग कर वाहनों का परिचालन होगा. ताकि यातायात बाधित नहीं हो. यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पटना और वैशाली जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने का काम करनेवाली कंपनी तैयारी कर रही है. फरवरी में ऊपरी स्ट्रक्चर को पार्ट-पार्ट में तोड़ने का काम शुरू होगा.
पीपा पुल से होगा छोटे वाहनों का आवागमन
गांधी सेतु के पूरब साइड में तैयार हो रहे पीपा पुल से छोटे वाहनों का आवागमन होगा. इससे सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा. फरवरी के पहले सप्ताह में पीपा पुल के चालू होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement