Advertisement
हज के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
सुविधा : हज से संबंधित एक त्रि-भाषायी वेबसाइट www.haj.gov.in की हुई शुरुआत पटना : अब आप हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने हज से संबंधित एक त्रि-भाषायी वेबसाइट www.haj.gov.in की शुरुआत की है. यह वेबसाइट हिंदी, उर्दू और […]
सुविधा : हज से संबंधित एक त्रि-भाषायी वेबसाइट www.haj.gov.in की हुई शुरुआत
पटना : अब आप हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने हज से संबंधित एक त्रि-भाषायी वेबसाइट www.haj.gov.in की शुरुआत की है. यह वेबसाइट हिंदी, उर्दू और अंगरेजी भाषाओं में है. हज 2017 की घोषणा के बाद वेबसाइट में भावी आवेदनकर्ताओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गयी है.
इस संबंध में जिले के मसजिदों, मदरसों सहित विभिन्न विभागों को भी जानकारी भेजी गयी है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक लिंक दिया गया है.
कैसे करें आवेदन? : आप अपने इमेल आइडी से वेबसाइट में दिये गये लिंक पर रजिस्टर करें. यदि इमेल अब तक नहीं बनाया है, तो बना लें. मोबाइल साथ में रखें. हज कमेटी की वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद एक लिंक इमेल आइडी पर भेजा जायेगा, साथ ही दर्ज किये गये मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आयेगा. इसे एक्टिवेट करने के बाद पूरा फाॅर्म खुल जायेगा. इसे सावधानी पूर्वक भरें और पेमेंट मोड पर क्लिक कर ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें. अन्य ऑनलाइन माध्यमों से भी पेमेंट कर सकते हैं.
वेबसाइट www.haj.gov.in में एक ही स्थान पर हज के बारे में सारी जानकारियां उपलब्ध हैं. इस पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, हज यात्रा, हज विभाग, हज की नियमावली, भारतीय हज समिति और निजी टूर ऑपरेटरों की जानकारी दी गयी है. वेबसाइट पर हज के दौरान क्या करें और क्या न करें? इसकी पूरी जानकारी है. हज यात्रा के संबंध में एक वीडियो भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
वेबसाइट पर हज प्रबंधन, केंद्र और राज्य के हज अधिकारियों के उपयोगी फोन नंबर, राज्य हज भवनों के मानचित्र, मक्का और मदीना आदि में ठहरने के स्थानों के मानचित्र, भारतीय हज समिति और जेद्दा में स्थित भारतीय वाणिज्यिक दूतावास की वेबसाइट आदि की भी जानकारी है. भारत सरकार प्रत्येक वर्ष जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में 2-3 महीनों के लिए प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति करती है. शिकायतों के पंजीकरण और फीडबैक का प्रावधान भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement