पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में इंसानीयत को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक एक विधवा महिला ने जब गांव के कुछ रसूखदारों के सामने झुकने से इनकार कर दिया तो उसकी सजा उसे ऐसी दी गयी जिसे सुनकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाये. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोकामा के मरांची थाना के राजेशनगर गांव में इस तरह का मामला सामने आया है. जहां रहने वाले एक विधवा के घर में एक दबंग जबरन अंदर घूसा और विधवा से शारीरिक संबंध बनाने को कहा. इनकार करने पर दुष्कर्म पर उतारू हो गया. महिला ने जब इसका विरोध किया और उसकी बात मानन से इनकार किया तो उस व्यक्ति ने महिला को जबरन जहर पिला दिया. गंभीर अवस्था में महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
मामले की सूचना मिलने पर घटना के बारे में जानकारी लेकर पुलिस ने तुरंत महिला का बयान दर्ज किया और मामले की जांच में जुटी है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं दूसरी ओर महिला की माने तो गांव का श्रवण महतो नाम का दबंग व्यक्ति उसके घर में घुसकर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ करना चाहता था. महिला ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा है. उसे घर में अकेला देखकर जबरन घुसा और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. महिला के पति का कुछ साल पहले निधन हो चुका है. वह अकेली रहती है और मजदूरी कर अपना पेट पालती है. मामला सामने आने के बाद स्थानीय मजदूरों में आक्रोश है.