पटना : डिजिटल भुगतान के प्रति लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए पहली बार 8 जनवरी को अधिवेशन भवन में डिजिधन मेले का आयोजन किया गया है. यह राज्य का पहला मेला है. अगले महीने दरभंगा और मार्च में गया में इस तरह का आयोजन किया जायेगा. केंद्रीय कृषि मंत्री भी मेले में शिरकत करेंगे. अधिवेशन भवन में मेला सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम के पांच बजे तक चलेगा. दोपहर बाद तीन बजे लकी ड्रा का आयोजन किया
Advertisement
आज लगेगा राज्य का पहला डिजिधन मेला
पटना : डिजिटल भुगतान के प्रति लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए पहली बार 8 जनवरी को अधिवेशन भवन में डिजिधन मेले का आयोजन किया गया है. यह राज्य का पहला मेला है. अगले महीने दरभंगा और मार्च में गया में इस तरह का आयोजन किया जायेगा. केंद्रीय […]
आज लगेगा राज्य का पहला…
गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के सूचना प्रावैधिकी एवं शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी मेले में भाग लेंगे. सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि नीति आयोग डिजिटल आर्थिक लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल पेमेंट पर बल दिया है. इसी सिलसिले में मेला आयोजित किया गया है. देश के 80 शहरों में इस तरह का मेला लगना है. मेले में डिजिटल पेमेंट पर आधारित डाक्यूमेंट्री दिखायी जायेगी.
मेले में आने से होगा यह लाभ
मेला में 28 स्टॉल लगाऐ गये हैं. मेला में डिजिटल पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. उससे संबंधित एप डाउनलोड कर सकते हैं. डिजिटल पेमेंट की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जायेगी. खासकर भीम एप की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement