संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल के मैरी वार्ड किंडर गार्डन में इस तरह लगी थी लंबी लाइन.
Advertisement
‘झूठ-मूठ का ही पैनिक क्रियेट करते हैं कुछ अभिभावक’
संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल के मैरी वार्ड किंडर गार्डन में इस तरह लगी थी लंबी लाइन. फॉर्म के लिए सुबह साढ़े तीन बजे से ही लाइन में लगे थे अभिभावक पटना : संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल में सुबह के वक्त फॉर्म लेने के लिए काफी भीड़ थी. लाइन स्कूल परिसर से बाहर तक लगी थी. […]
फॉर्म के लिए सुबह साढ़े तीन बजे से ही लाइन में लगे थे अभिभावक
पटना : संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल में सुबह के वक्त फॉर्म लेने के लिए काफी भीड़ थी. लाइन स्कूल परिसर से बाहर तक लगी थी. कई लोग तो सुबह साढ़े तीन बजे से ही लाइन में लगे गये, तो कुछ काउंटर खुलने के घंटे दो घंटे पहले से. एक से डेढ़ घंटे के भीतर ही फॉर्म के लिए लगी लाइन समाप्त हो गयी और फिर दस से पंद्रह मिनट में ही आसानी से फॉर्म मिल रहे थे. स्कूल प्रशासन की ओर से चार काउंटर लगाये गये थे और आसानी से फॉर्म मिल भी गया. दो काउंटर तो सिर्फ महिलाओं के लिए था. अंतिम समय में काउंटर से कोई फॉर्म खरीदने वाला नहीं था. कुछ अभिभावक जानबूझ कर पहले से ही परेशान रहते हैं और जिस कारण इतना हौआ बनता है.
मेरी बेटी प्रणिका अभी प्ले स्कूल में पढ़ रही है, अब उसे नर्सरी में डालना चाहते हैं. कुछ अभिभावक जान-बूझकर हड़बड़ा जाते हैं और पैनिक क्रियेट कर देते हैं, जिससे दूसरे को परेशानी हो जाती है. सुबह में लंबी लाइन थी, पर रियल में फॉर्म आसानी से मिल रहे थे.
नीरज, एग्जीबिशन रोड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement