17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का पहला डिजिधन मेला कल, लकी ड्रा के साथ मिलेगी यह सुविधा

पटना : राज्य में डिजिटल भुगतान के प्रति लोगों के जागरूक करने के लिए पहला डिजिधन मेला आठ जनवरी को अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया है. मेला सुबह 10 बजे से शुरू होकर पांच बजे तक चलेगा. दोपहर बाद तीन बजे लकी ड्राॅ का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के […]

पटना : राज्य में डिजिटल भुगतान के प्रति लोगों के जागरूक करने के लिए पहला डिजिधन मेला आठ जनवरी को अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया है. मेला सुबह 10 बजे से शुरू होकर पांच बजे तक चलेगा. दोपहर बाद तीन बजे लकी ड्राॅ का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के सूचना प्रावैधिकी एवं शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी होंगे. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह व नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम में क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी रहेंगे. राज्य के सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.
सिंह ने बताया कि नीति आयोग डिजिटल आर्थिक लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल पेमेंट पर बल दिया है. फरवरी में दरभंगा और मार्च में गया में इस तरह का मेला आयोजित किया जायेगा. देश के 80 शहरों में इस तरह का मेला लगना है. पहले चरण में राज्यों की राजधानियों में मेले लगाये जा रहे हैं. मेला में डिजिटल पेमेंट पर वृत चित्रें दिखायी जायेंगी. मेला में 500 एमबीपीएस की इंटरनेट सुविधा उपलब्ध रहेगी. 28 स्टॉल रहेंगे. स्टॉलों में निजी डिजिटल पेमेंट सेवा देनेवाले संस्थान, आधार, कम्फेड और फर्टिलाइजर कंपनियां आदि के स्टॉल रहेेंगे. डिजिटल लेन-देन करनेवाले दो लकी विजेताओं का चयन भी किया जायेगा. आनेवाले समय में पंचायतों को भी वाइफाइ से जोड़ने की योजना है. इस दिशा में काम चल रहा है. सरकार सभी तरह का भुगतान अब खाते में ही करेगी.
एनपीसीआइ से जुड़ा है भीम
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ
इंडिया (एनपीसीआइ) से रूपे कार्ड और भीम एप जुड़े हैं. डिजिटल पेमेंट का यह दोनों भारतीय प्लेटफॉर्म है. मेले में इसके वारे में भी बताया जायेगा. इसके अलावा
निजी कंपनियों के एप पेटीएम आदि से भी लेन-देन के सुरक्षित तरीकों के बारे में लोगों को बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें