Advertisement
बिहार के 10 लाख बेरोजगारों को ऐसे मिलेगा जल्द रोजगार, पढ़ें
पटना : केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सोलर चरखे के जरिये राज्य में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य सरकार को इसमें सहयोग करना चाहिए. पूरे देश में पांच करोड़ लोगों को सोलर चरखे के जरिये रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य […]
पटना : केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सोलर चरखे के जरिये राज्य में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य सरकार को इसमें सहयोग करना चाहिए. पूरे देश में पांच करोड़ लोगों को सोलर चरखे के जरिये रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. खादी भवन में विभागीय समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 15 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नवादा जिले के खनवां भी जायेंगे. खनवां में बिहार से जुड़े सभी केंद्रीय मंत्रियों व बिहार के उद्योग मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है.
सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत खनवां में सोलर चरखे का उपयोग शुरू किया गया था. 1300 घरों वाले इस गांव में 1000 लोगों को सोलर चरखे से रोजगार दिलाने की योजना है. अगर बिहार सरकार सहयोग करे तो राज्य में भी 10 लाख से अधिक लोगों को इससे लाभ होगा. बिहार सरकार अगर सहयोग करे तो सेलम की तरह बिहार को भी टेक्सटाइल हब के रुप में विकसित किया जा सकता है. केंद्र इसमें पूरा सहयोग करेगा.
वाराणसी में भी सोलर चरखे का उपयोग शुरू हुआ है. टूल रूम से 2015-16 में 2370 और 2016-17 में 3284 लोगों ने ट्रनिंग लिया.श्री सिंह ने बताया कि उनका मंत्रालय उद्यमियों को बिना किसी संपत्ति रखे दो करोड़ लोन भी दिलवा रहा है. तैयार सामानों को विकवाने में भी सहयोग किया जा रहा है. उद्यमियों के लिए जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट की तर्ज पर काम किया जा रहा है ताकि उनके उत्पादों की दुनिया भर में मांग हो .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement