10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान के अंदर उचक्के हैं सक्रिय कई लोगों के मोबाइल और पर्स गायब

पटना : गांधी मैदान में भीड़ को देखते हुए कई उचक्के सक्रिय हो गये हैं और भीड़ का फायदा उठा कर पॉकेट और बैग से पर्स, मोबाइल जैसी महंगी वस्तुएं निकाल ले रहे हैं. प्रतिदिन करीब एक दर्जन मामले ऐसे आ रहे है, जिसमें मोबाइल गिर जाने या पॉकेट/पर्स से निकाल लिये जाने की शिकायत […]

पटना : गांधी मैदान में भीड़ को देखते हुए कई उचक्के सक्रिय हो गये हैं और भीड़ का फायदा उठा कर पॉकेट और बैग से पर्स, मोबाइल जैसी महंगी वस्तुएं निकाल ले रहे हैं.
प्रतिदिन करीब एक दर्जन मामले ऐसे आ रहे है, जिसमें मोबाइल गिर जाने या पॉकेट/पर्स से निकाल लिये जाने की शिकायत मिल रही है. गुरुवार को भी ऐसे ही कुछ मामले सामने आये. आसनसोल से परिजनों के साथ आयी दलजीत कौर के बड़े बैग का चेन खोल करके उचक्कों ने 20 हजार नकद और डेबिट कार्ड निकाल लिया. वे लंगर हॉल में जाने के लिए लाइन में लगी हुई थीं.
कुछ दूरी तक जाने के बाद उनका ध्यान जब अपने बैग पर गया, तो बैग का चेन खुला था और उसके अंदर रखे पैसे और डेबिट कार्ड गायब थे. इस घटना के बाद महिला ने वहां मौजूद सेवादार को यह बात बतायी और हताश होकर रोने लगी. उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी कि अब वे और उसका परिवार वापस कैसे लौटेगा.
सेवादार उक्त महिला को अस्थायी थाने में लेकर पहुंची और वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने उनकी मदद की और उनके डेबिट कार्ड को ब्लॉक कराया. इसके बाद महिला से लिखित शिकायत भी ली गयी.
दो महिलाएं हिरासत में : पुलिस के पास अब तक कई मामले आ चुके हैं. जिन-जिन जगहों पर यह घटना हुई है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाले जा रहा हैं. वीडियो फुटेज की मदद से दो महिलाओं को पकड़ा गया है. हालांकि, वे घटना में संलिप्तता से इनकार कर रही थीं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
पटना. प्रकाश पर्व में आये सात श्रद्धालुओं की हालत बुधवार को भी खराब हो गया. आनन-फानन में उनको पीएमसीएच लाया गया. इसमें तीन श्रद्धालु को इमरजेंसी वार्ड तो बाकी चार श्रद्धालुओं को कॉटेज वार्ड में भरती किया गया है.
एक श्रद्धालु का पैर फ्रैक्चर हो गया है, इससे उसको पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में प्लास्टर कर उसको इमरजेंसी वार्ड में ही भरती किया गया. बजाया जा रहा है कि कंगन घाट के टेंट सिटी में श्रद्धालु गिर गया था उसके बाद उसके बाये पैर में फैक्चर आ गया. इसको देखते हुए टेंट सिटी के डॉक्टरों पीएमसीएच रेफर कर दिया.
इसके अलावा अधिकांश श्रद्धालुओं को ठंड की वजह से तबीयत खराब हो गयी है. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि सभी सात नये श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें