हालांकि, इससे पहले पालकी से भगवान को विराजमान कर मंदिर से चौक तक लाया गया. इसके बाद रथ पर विराजमान किया गया. इसमें शामिल श्रद्धालु नर-नारी भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे.
रथयात्रा अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ के मुख्य मार्ग होते हुए कमलदह सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग गयी. रथयात्रा में शामिल दिगंबर जैन संत आचार्य शीतल सागर जी महाराज जनकल्याणकारी ने मंगल प्रवचन भी किया. रथयात्रा में अध्यक्ष शांति लाल सेठी, महामंत्री अशोक काशलीवाल, सहायक मंत्री प्रदीप छाबडा, प्रचार मंत्री वीरेंद्र कुमार जैन, एमपी जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप बड़जात्या आदि मौजूद थे़