17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drug Scam : पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक के अलावा 15 और पर FIR

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वर्ष 2008 से 2010 के बीच दवा, रसायन, औजार, उपकरणों की खरीद में हुए घपले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी करेगा. इडी ने अपने स्तर पर 12 करोड़ के घोटाले का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट […]

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वर्ष 2008 से 2010 के बीच दवा, रसायन, औजार, उपकरणों की खरीद में हुए घपले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी करेगा. इडी ने अपने स्तर पर 12 करोड़ के घोटाले का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई शुरू करने जा रहा है.
मामला दर्ज करने के बाद इडी ने सभी 15 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है. इनमें तीन डॉक्टर भी हैं. इससे पहले भी इस मामले की जांच निगरानी ब्यूरो कर रहा है. घोटाला उजागर होने के कुछ दिनों बाद ही इसकी जांच का जिम्मा निगरानी को सौंप दिया गया था. निगरानी की जांच में दोषी पाये गये कई अभियुक्त गिरफ्तार होकर जेल भी गये थे. अब इडी के स्तर पर जांच शुरू होने पर इनके खिलाफ पीएमएलए के तहत कार्रवाई होगी. इसमें दोषी पाये जाने वालों सभी अभियुक्तों की संपत्ति जब्त की जायेगी.
इडी जल्द ही सभी नामजद अभियुक्तों से जल्द ही पूछताछ शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा इनके खिलाफ विभागीय स्तर पर जांच की प्रक्रिया तेज होने जा रही है. संभावना है कि जांच में कुछ उनलोगों के भी नाम जुड़ सकते हैं, जो अब तक इसकी जद से बाहर हैं.
ये 15 बनाये गये अभियुक्त
2008 से 2010 के बीच दवा, औजार समेत अन्य सामान की खरीद में 12 करोड़ के घोटाले का मामला दर्ज
िनगरानी ब्यूरो मामले की पहले से कर रहा जांच, अब इडी इसमें पीएमएलए के तहत करेगा कार्रवाई
दोषी पाये जाने पर अभियुक्तों की संपत्ति की जा सकेगी जब्त
पीएमसीएच के तत्कालीन अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश चौधरी, तत्कालीन उपाधीक्षक डॉ गणेश प्रसाद, तत्कालीन नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ बिनोद कुमार सिंह, तीन तत्कालीन औषधि निरीक्षक अशोक कुमार यादव, संगीता कुमारी व एक अन्य, पीएमसीएच के कुछ कर्मचारी और बिहार मेडिकल सर्विस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के कई अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें