गया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सूबे में सख्ती से लागू शराबबंदी के दौरान सरकार से अस्पतालों में कार्यरत पोस्टमार्टमकर्मियों और नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को शराब पीने की छूट की मांग की है. बिहार की राजधानी पटना से गया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि शराबबंदी के कड़े कानून के तहत अमीर आदमी से अधिक गरीब आदमी को पीसना पड़ रहा है. अमीरों के बजाय गरीब आदमी बड़ी ताददा में जेल जा रहे हैं. नीतीश कुमार सरकार को चाहिए कि वह गरीब तबके के चुनिंदा लोगों को शराब पीने की छूट दें.
गया के गोदवारी स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीनतराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नशाबंदी अभियान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य में इस कानून को सही ढंग से लागू करने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने सरकार से यह मांग भी की कि राज्य में अस्पतालों में कार्यरत पोस्टमार्टमकर्मियों और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को शराब पीने की छूट देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये तबका बिना शराब सेवन के काम करने में सक्षम नहीं है.