बक्सर. जिले के सेंट्रल जेल से शनिवार सुबह पांच खतरनाक और हार्डकोर सजायाफ्ता कैदी फरार हो गये. बंदियों के भागने के 24 घंटे पहले ही बक्सर प्रशासन ने जेल में छापेमारी की थी.
पुलिस ने जिले में हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. सभी बंदी खिड़की तोड़ कर फरार हुए हैं. घटनास्थल से पुलिस को लोहे की छड़, पाइप और धोती मिली है. घटना की सूचना मिलते ही डीएम रमण कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा सहित जिले के आलाधिकारी जेल पहुंचे.
जेल डीआइजी राजीव वर्मा और डायरेक्टर शिवेंद्र प्रियदर्शी ने घटना का जायजा लिया. इसके साथ ही घटना को लेकर एक टीम गठित की गयी है, जो प्रधान सचिव को 72 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. इस मामले में दोषी पाये गये तीन वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है. फरार कैदियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.