पटना: एक तरफ सरकार पौधारोपण को बढ़ावा दे रही है, तो दूसरी ओर गांधी मैदान परिसर में लगे पेड़ों को काटा जा रहा है. अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को गांधी मैदान में भवन निर्माण सामग्री रखने के लिए जगह मिली है. कंपनी को साढ़े छह एकड़ जमीन मिली है.
गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर कंपनी ने आवंटित जगह पर टीन शेड का घेरा किया है. यह घेरा मैदान के अंदर बने फुटपाथ से सटा है. फुटपाथ के किनारे पेड़ लगे हुए हैं. टीन का घेरा बनाने में पेड़ बाधक बन गये. नतीजा पेड़ों को काटा गया. गांधी मैदान में स्वच्छ हवा के लिए लोग आते हैं. इस इलाके को प्रदूषणमुक्त माना जाता है. कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा गांधी मैदान में टीन शेड का निर्माण कार्य जारी है. टीन का घेरा के अंदर भी कई निर्माण कार्य चल रहे हैं.
निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के रहने के लिए आवास की तैयारी हो रही है. साथ ही सामग्री रखने के लिए भी काम हो रहा है. पहले मजदूरों के रहने के लिए पक्का निर्माण कार्य हो रहा था. विरोध होने पर उसे तोड़ा गया है. गांधी मैदान में सामग्री लाने का काम बड़े वाहनों से शुरू हो गया है. मैदान के पूर्वी छोर के पास बने गेट से वाहनों का प्रवेश होता है. गांधी मैदान में वाहनों के प्रवेश पर रोक है. सामान्य दिनों में किसी भी वाहन के प्रवेश की इजाजत नहीं मिलती है, लेकिन कंपनी के वाहनों का प्रवेश बेरोकटोक जारी है.