पटना: भाजपा सदस्यों के वाकआउट के बीच गुरुवार को विधानसभा ने 43 अरब, 36 करोड़, 91 लाख 69 हजार का लेखानुदान पारित कर दिया. प्रभारी वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने लेखानुदान पेश करते हुए कहा कि बिहार के सकल घरेलू उत्पाद, बजट अनुमान व राजस्व प्राप्ति में नौ वर्षो में चार गुनी वृद्धि हुई है.
सरकार ने रेवन्यू प्लस बजट पेश किया है. राज्य में विकास भी हो रहा है और खर्च भी. कुशल वित्तीय प्रबंधन में सरकार सफल रही है.
लोकसभा चुनाव को लेकर बजट सत्र छोटा रखा गया है. इसीलिए लेखानुदान पेश किया गया है. जून-जुलाई में लंबा बजट सत्र चलेगा. इसके पहले प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा बजट वित्त मंत्री को ही पेश करना चाहिए.
बजट भाड़े के वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं, इसलिए भाजपा उनकी बात नहीं सुनेगी. उन्होंने श्री चौधरी को वित्त मंत्री की शपथ लेने की भी सलाह दी. श्री चौधरी ने भाजपा सदस्यों के वाकआउट को दुखद बताया. नंद किशोर यादव सरकार में थे, तब भी मैंने कई बार वित्त व गृह विभाग से संबंधित मामलों पर सदन में जवाब दिया था, तब उन्होंने विरोध नहीं किया था.