10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग छात्रों ने घेरा विद्युत मंत्री का आवास

पटना : विद्युत विभाग के लिए हुई परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को इंजीनियरिंग व डिप्लोमा छात्र एक जुट हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. विभाग के लिए हुए परीक्षा में पक्षपात का आरोप लगाते हुए छात्रों ने विभागीय मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के आवास का घेराव किया और घंटों नारेबाजी […]

पटना : विद्युत विभाग के लिए हुई परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को इंजीनियरिंग व डिप्लोमा छात्र एक जुट हो गये और हंगामा शुरू कर दिया.
विभाग के लिए हुए परीक्षा में पक्षपात का आरोप लगाते हुए छात्रों ने विभागीय मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के आवास का घेराव किया और घंटों नारेबाजी की. तकनीकी छात्र संगठन की ओर से आयोजित इस घेराव कार्यक्रम में छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग में बड़े स्तर पर धांधली हुई है और उन छात्रों को भी पास कर दिया गया है, जिनका पंजीयन संख्या व रोल नंबर बराबर है.
इस तरह के 46 छात्रों की लिस्ट जारी कर दी गयी है साथ ही उनकी ज्वाइनिंग भी दो जनवरी को की जायेगी. ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में रख दिया गया है. छात्रों ने परीक्षा की जांच उच्च स्तर पर कराने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर जिम्मेदार लोग सुधार की दिशा में कार्य नहीं करेंगे, तो छात्र रणनीति बना कर आगे की लड़ाई लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें