14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर संभवत: हमारे रुख से सहमत होंगे नीतीश : सलमान खुर्शीद

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आज आशा जतायी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी पर उनकी पार्टी के रुख से सहमत होंगे. दरअसल जदयू नेता ने इस मामले में अपने फैसले की समीक्षा की है. खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर अपने […]

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आज आशा जतायी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी पर उनकी पार्टी के रुख से सहमत होंगे. दरअसल जदयू नेता ने इस मामले में अपने फैसले की समीक्षा की है. खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर अपने फैसले की समीक्षा के बाद नीतीश कुमार बिहार की जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए अपनी पार्टी से विचार के बाद निर्णय लेंगे. लेकिन हम चाहेंगे कि नीतीश कुमार नोटबंदी और विशेष रूप से उसके खराब क्रियान्वयन के संबंध हमारी ओर से शुरू किये गये संघर्ष और आंदोलन में हमारे साथ हों.”

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था, लेकिन उनकी पार्टी ने बाद मेंं स्पष्ट किया कि 50 दिन पूरे होने के बाद 30 दिसंबरको फैसले की समीक्षा की जायेगी. एक सवाल के जवाब में खुर्शीद ने कहा कि जदयू को नोटबंदी और उसके कुप्रभावों पर सहमत करने के लिए उसने बातचीत की जा रही है.

यह रेखांकित करने पर कि कांग्रेस इस मुद्दे पर साथ आने के लिए जदयू पर दबाव बना रही है, उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी प्रकार का कोई अवैध दबाव नहीं बना रहे हैं. हम बिहार में अपने सहयोगी को सहमत करने का प्रयास कर रहे हैं.” लालू प्रसाद के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी पर उनकी पार्टी हमारे साथ चल रही है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें