Advertisement
पुलिस लाइन से राइफल गायब करनेवाला जवान होगा बरखास्त
पटना : पटना पुलिस लाइन से राइफल गायब करनेवाले दंगा नियंत्रण में तैनात जवान बिंदेश्वरी मंडल को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. अब उसकी बरखास्तगी के लिए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बिंदेश्वरी मंडल को मंगलवार को मुंगेर पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गयी. इसके पूर्व उसके ससुर पंकज मंडल को पुलिस ने पकड़ा […]
पटना : पटना पुलिस लाइन से राइफल गायब करनेवाले दंगा नियंत्रण में तैनात जवान बिंदेश्वरी मंडल को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. अब उसकी बरखास्तगी के लिए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बिंदेश्वरी मंडल को मंगलवार को मुंगेर पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गयी.
इसके पूर्व उसके ससुर पंकज मंडल को पुलिस ने पकड़ा था और उनके मुंगेर स्थित आवास से पुलिस ने एक राइफल बरामद की थी. लेकिन जांच में यह जानकारी मिली कि उक्त राइफल पटना पुलिस बल की है. इसके बाद यह पता चला कि उक्त राइफल पटना पुलिस लाइन से गायब की गयी थी. ससुर ने पुलिस को बताया कि उक्त राइफल उसके दामाद बिंदेश्वरी मंडल ने दी थी. यह राइफल पटना पुलिस लाइन की थी और गायब होने की भनक तक लाइन के पदाधिकारियों को नहीं हो पायी थी. जब मुंगेर में पकड़ा गया, तो फिर सभी की आंखें खुलीं और बुधवार को सारे हथियार की गिनती भी करायी गयी.
अभी तक यह बात सामने आयी है कि ससुर और दामाद नक्सलियों को हथियार की सप्लाई करते हैं. मुंगेर पुलिस उन दोनों से पूछताछ में लगी है. पुलिस को आशा है कि इन दोनों से और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जवान को सस्पेंड कर दिया गया है और उसकी बरखास्तगी के लिए विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement