पटना : बिहार की राजधानी पटना सहित दो जिलों में मंगलवार घना कोहरा छाए रहने की आशंका जाहिर की गयी है. इस दौरान वाहन चालकों के लिए चेतावनी यह जाहिर की गयी है कि वे संभलकर वाहनों को चलायें. मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी चेतावनी में कहा गया है कि बिहार की राजधानी पटना और गया में घना कोहरा छाए रहने के साथ भागलपुर और पूर्णिया में कोहरा या धुंध छाये रहने तथा दिन चढ़ने पर मुख्यरूप से आकाश के साफ रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस की तुलना में सोमवार 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान रविवार के 26.3 डिग्री सेल्सियस की तुलना में सोमवार को 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के अन्य प्रमुख जिलों गया, भागलपुर और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.3, 15.4 और 16.3 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ इन जिलों में अधिकतम तापमान क्रमश: 23.5, 26.2 और 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी चेतावनी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में मौसम के शुष्क रहने के साथ भागलपुर जिला के सबौर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम पूर्वानुमान में मंगलवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान के 09 से 13 के बीच तथा अधिकतम तापमान के 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जतायी गयी है.