पटना : बिहार अधूरे इंदिरा आवासों के निर्माण में अव्वल आया है. इस वर्ष बिहार में अधूरे पड़े चार लाख 16 हजार 829 आवासों के निर्माण कराये गये हैं. बिहार ने इस वर्ष उत्तर प्रदेश से भी अधिक प्रगति की है. राज्य में वित्तीय वर्ष 2010-11 से अब तक 12 लाख 30 हजार अधूरे इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराये गये हैं.राज्य की प्रगति पर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सराहना की है. इधर,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस वित्तीय वर्ष में सभी अधूरे आवासों को पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग में प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है.
Advertisement
अधूरे इंदिरा आवासों के निर्माण में उप्र पीछे, बिहार बन गया अव्वल
पटना : बिहार अधूरे इंदिरा आवासों के निर्माण में अव्वल आया है. इस वर्ष बिहार में अधूरे पड़े चार लाख 16 हजार 829 आवासों के निर्माण कराये गये हैं. बिहार ने इस वर्ष उत्तर प्रदेश से भी अधिक प्रगति की है. राज्य में वित्तीय वर्ष 2010-11 से अब तक 12 लाख 30 हजार अधूरे इंदिरा […]
इंदिरा आवास योजना के तहत राज्य में करीब 17 लाख आवास अधूरे थे. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि पुराने इंदिरा आवास निर्माण से शौचालय योजना को अलग कर दिया गया है.अब जिन लोगों ने आवास कार्य पूर्ण करा लिया है और उन्होंने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है वैसे आवासों को पूर्ण माना गया है. अधूरे इंदिरा आवासों को पूर्ण कराने में कटिहार जिला ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कटिहार में 26905 अधूरे आवासों को इस साल पूरा कराया गया है. इसके अलावा पटना जिला में 23395 आवासों को पूर्ण कराया गया है. सीवान जिला ने भी 23020 आवासों को पूरा करा लिया है.
अन्य जिलों में अररिया ने 9935 आवासों, अरवल ने 3418 आवास, औरंगाबाद जिला में 6125, बांका जिला ने 7174, बेगूसराय ने 15792, भागलपुर ने 14973, भोजपुर ने 18656, बक्सर जिला ने 7753, दरभंगा 20795, गया ने 5881, गोपालगंज ने 11328, जमुई ने 6736, कैमूर ने 9999, खगड़िया 2941, किशनगंज ने 7401, लखीसराय ने 1839, मधेपुरा ने 11649, मधुबनी ने 12352, मुंगेर ने 2208, मुजफ्फरपुर ने 11887, नालंदा ने 7579, नवादा ने 9654, पश्चिम चंपारण ने 16638, पूर्वी चंपारण ने 14912, पूर्णिया ने 12298, रोहतास ने 6905, सहरसा ने 12816, समस्तीपुर ने 7990, सारण ने 20507, शेखपुरा ने 7882, शिवहर ने 4725, सुपौल ने 14371 और वैशाली जिला ने 4879 अधूरे आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement