17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसी स्टेटस पर अब नहीं मिलेगा कन्फर्म बर्थ

पटना : रेलवे ने अपना राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ ट्रेनों में अधिक सीट उपलब्ध कराने के लिए आरक्षण टिकट अपग्रेडेशन सिस्टम में बदलाव किया है. इसके तहत आरएसी (रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसिलेशन) स्टेटसवाले यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नहीं मिलेगा. रेलवे बोर्ड ने आरएसी सीट का कोटा बढ़ाते हुए सभी रेलवे जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर को […]

पटना : रेलवे ने अपना राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ ट्रेनों में अधिक सीट उपलब्ध कराने के लिए आरक्षण टिकट अपग्रेडेशन सिस्टम में बदलाव किया है. इसके तहत आरएसी (रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसिलेशन) स्टेटसवाले यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नहीं मिलेगा. रेलवे बोर्ड ने आरएसी सीट का कोटा बढ़ाते हुए सभी रेलवे जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर को निर्देश दिया है कि आरएसी स्टेटसवाले यात्रियों को हाफ सीट उपलब्ध कराएं और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करना सुनिश्चित करें. बोर्ड के निर्देश के बाद पूर्व मध्य रेलवे में यह प्रक्रिया लागू करने की कवायद शुरू हो गयी है और दो-चार दिनों में पूरे जोन में लागू कर दी जायेगी.
आरएसी का बढ़ाया गया कोटा : एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के स्लीपर क्लास में पांच सीटें, एसी थर्ड व टू क्लास में दो-दो सीट आरएसी टिकट वालों के लिए आरक्षित थी. इससे एक सीट पर दो यात्री बैठ कर सफर करते थे.
नये प्रावधान के अनुसार स्लीपर क्लास में सात सीटें, एसी थर्ड क्लास में चार सीटें और एसी सेकेंड क्लास में तीन सीटें आरएसी टिकट वालों के लिए आरक्षित की जायेंगी. इससे स्लीपर क्लास के एक कोच में 14 आरएसी यात्रियों, थर्ड एसी के एक कोच में आठ यात्रियों और सेकेंड क्लास एसी के एक कोच में छह यात्रियों को हाफ सीट उपलब्ध होगी. आरएसी टिकटवाले हर यात्रियों को स्लीपर और थर्ड एसी कोच के साइड लोअर बर्थ में एक सीट उपलब्ध कराया जायेगा.
ऐसे होगा आरक्षण टिकट अपग्रेड : ऑनलाइन या काउंटर आरक्षण टिकट बुक कराते समय आरएसी है, तो टिकट अपग्रेडेशन में हो सकता है कि आरएसी टिकट कंफर्म हो जाये.
हालांकि, वेटिंग टिकट बुक कराया है और अपग्रेड होकर आरएसी हो गया तो कंफर्म नहीं होगा. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि एक एक्सप्रेस ट्रेन में कम से कम दस स्लीपर कोच होते हैं. इसमें 50 सीट आरएसी के लिए आरक्षित थीं. इन आरएसी सीट को भी कंफर्म कर दिया जाता था. अब नये प्रावधान के अनुसार आरएसी सीट की संख्या बढ़ाया गयी है. इस स्थिति में आरएसी स्टेट्स वाले टिकट को कंफर्म करना संभव नहीं होगा.
पटना : पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नयी साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन कराने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन कोलकाता-गाजीपुर सिटी के बीच चलेगी, जो पटना जंकशन, पाटलिपुत्र जंकशन, दीघवारा और छपरा होते हुए चलेगी. नयी ट्रेन का परिचालन कोलकाता से 25 दिसंबर से प्रत्येक रविवार और गाजीपुर सिटी से 26 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा. ट्रेन संख्या 13121 कोलकाता–गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता स्टेशन से रात्रि 8:05 बजे खुलेगी और 10:17 बजे दुर्गापुर, 10:49 बजे आसनसोल, 11: 57 बजे मधुपुर, 12:24 बजे जसीडीह, 1:45 बजे झाझा, 2:35 बजे किऊल, 3:01 बजे हाथीदह, 3:52 बजे बख्तियारपुर, सुबह 5:20 बजे पटना, 6:02 बजे पाटलिपुत्र, 6:49 बजे दीघवारा, 7:30 बजे छपरा, 8:43 बजे बलिया रुकते हुए 10:25 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 13122 गाजीपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 2:15 बजे खुलेगी और 3:42 बजे बलिया, 5:05 बजे छपरा, 5:42 बजे दीघवारा, शाम 7:22 बजे पाटलिपुत्र, रात्रि 8:30 बजे पटना, 9:24 बजे बख्तियारपुर, 10:04 बजे हाथीदह, 10:28 बजे किऊल, 11:40 बजे झाझा, 12:17 बजे जसीडीह, 12:44 बजे मधुपुर, 2:02 बजे आसनसोल, 2:37 बजे दुर्गापुर रुकते हुए सुबह 5:15 बजेे कोलकाता पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें