17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने यात्रियों को बाहर निकाल दो बसों को फूंक डाला

पटना: मंगलवार को न्यू बाइपास पर बस के धक्के से दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दो बसों को फूंक डाला तथा काफी हंगामा किया. दो घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुई. मसौढ़ी व जक्कनपुर के हैं युवक : न्यू बाइपास पर विग्रहपुर के […]

पटना: मंगलवार को न्यू बाइपास पर बस के धक्के से दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दो बसों को फूंक डाला तथा काफी हंगामा किया. दो घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुई.

मसौढ़ी व जक्कनपुर के हैं युवक : न्यू बाइपास पर विग्रहपुर के समीप रांग साइड से तेज गति से आ रही राज्य परिवहन निगम की बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार रंजन कुमार (मसौढ़ी) व अभिषेक कुमार उर्फ मोनू (पुरंदरपुर, जक्कनपुर) घायल हो गये. आक्रोशित लोगों ने तुरंत ही बस को अपने कब्जे में ले लिया. उसमें सवार यात्रियों को बाहर कर पहले पथराव कर शीशा फोड़ दिया, फिर उसमें आग लगा दी. इसी बीच, पीछे से आ रही हवा-हवाई बस को भी लोगों ने पकड़ लिया और उसमें से भी सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर आग लगा दी. दोनों बसें धू-धू कर जलने लगीं.

जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज : घटना की जानकारी मिलने पर रामकृष्णा नगर, जक्कनपुर, कंकड़बाग, पत्रकार नगर थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयीं. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. करीब एक घंटे तक न्यू बाइपास पर हंगामा चलता रहा, जिसके कारण दोनों लेन में जाम लग गया. हालांकि, एक्सीडेंट रामकृष्णा नगर थाना इलाके में हुआ, लेकिन वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इसकी प्राथमिकी जक्कनपुर थाने में दर्ज करायी गयी. टक्कर मारनेवाला बस चालक फरार हो गया. इस संबंध में जक्कनपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ प्रसाद सिंह ने बताया कि बस जब्त कर ली गयी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पश्चिम की ओर आ रहे थे बाइक सवार : बाइक सवार युवक केबल तार लगाने का काम करते हैं. वे बाइक से मीठापुर बस स्टैंड की तरफ आ रहे थे, जबकि बस रांग साइड से उसी फ्लैंक में पहाड़ी की ओर जा रहा था. इसी बीच बस ने विग्रहपुर के समीप बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को नजदीक में ही स्थित मां श्यामा अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें