17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पगडंडी के सहारे इसलामगंज, अदलचक व जंगलिया टोला के लोग

सुयेब खान मनेर : देश को आजाद हुए करीब 69 वर्ष बीत गये हैं, परंतु मनेर प्रखंड क्षेत्र में तीन ऐसे गांव हैं, जहां आज तक सड़क नसीब नहीं हुई है. मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित अदलचक, वार्ड नंबर 11 के जंगलिया टोला और किता चौहतर मध्य पंचायत का इसलामगंज गांव […]

सुयेब खान
मनेर : देश को आजाद हुए करीब 69 वर्ष बीत गये हैं, परंतु मनेर प्रखंड क्षेत्र में तीन ऐसे गांव हैं, जहां आज तक सड़क नसीब नहीं हुई है. मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित अदलचक, वार्ड नंबर 11 के जंगलिया टोला और किता चौहतर मध्य पंचायत का इसलामगंज गांव आज तक विकास कार्यों से महरूम है. इसलामगंज गांव की आबादी करीब पांच हजार, जंगलिया टोला की आबादी एक हजार और अदलचक गांव की आबादी एक हजार के करीब है.
अदलचक व जगंलिया टोला कहने को तो नगर पंचायत क्षेत्र में आता है, पर विकास कार्यों को देखा जाए , तो इनकी हालत पंचायत से भी बदतर है. ये गांव पेयजल, सफाई, सड़क, बिजली आदि मामलों में पिछड़ा हुआ है. इसलामगंज गांव में मुसलिम और (बनपर) मछुआ जाति के लोग हैं, तो अदलचक व जंगलिया टोला में ज्यादातर यादव जाति के लोग निवास करते हैं. इन गांवों में सड़क की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्रामीण सभी दिन पगडंडी के सहारे ही गांव में आते -जाते हैं और जब बाढ़ आती है, तो पूरा गांव पानी से घिर जाता है.
इस दौरान गांववाले नाव एवं डोंगी के सहारे मनेर शहर तथा अन्य जगहों पर आते-जाते हैं. इनलोगों को विधानसभा, लोकसभा तथा पंचायत के चुनाव में सड़क एवं पुल निर्माण के लिए सुनहरे सपने प्रत्याशियों द्वारा दिखाए जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद विजेता नेता गांववाले के सामने खरे नहीं उतरते हैं और गांववालों के सोच पर पूरी तरह से पानी फेर देते हैं.
इसे लेकर तीनों गांवों के लोग आक्रोशित हैं. ग्रामीण इम्तेयाज अहमद व रामरती देवी ने कहा कि बगैर सड़क के हमलोग जैसे-तैसे जिंदगी काट रहे हैं. चुनाव के दिनों में थोड़ा-सा नेताजी हमलोग को दिलासा देकर वोट ले लेते हैं. हमलोगों को सबसे ज्यादा बरसात के दिनो में परेशानी होती है. किसी की तबीयत खराब होती है, तो खटिया पर लाद कर मनेर ले जाना पड़ता है, जिससे मरीज की हालत रास्ते में ज्यादा बिगड़ जाती है या उसकी मौत हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें