14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के हाइस्कूल सिलेबस में होगा बदलाव, यह विषय शामिल करने पर विचार

पटना : बिहार में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क व सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हाइस्कूलों के पाठयक्रम में ‘सड़क व सुरक्षा ’ विषय को शामिल किया जायेगा. सरकार इसकी योजना बना रही है. ये बातें शुक्रवार को परिवहन मंत्री चंद्रिका रॉय ने कहीं. उन्होंने अरण्य भवन में विभाग की ओर से […]

पटना : बिहार में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क व सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हाइस्कूलों के पाठयक्रम में ‘सड़क व सुरक्षा ’ विषय को शामिल किया जायेगा. सरकार इसकी योजना बना रही है. ये बातें शुक्रवार को परिवहन मंत्री चंद्रिका रॉय ने कहीं. उन्होंने अरण्य भवन में विभाग की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा सेमिनार का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाना जरूरी है. सिर्फ जन जागरूकता अभियान से ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता, बल्कि सड़क सुरक्षा नियमों और यातायात नियमों का भी सख्ती से पालन कराना होगा.इसके लिए बिहार पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बड़े स्तर पर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि सूबे में हाइ स्पीड वाले वाहनों पर लगाम लगा कर सड़क दुर्घटनाओं पर कमान कसी जा सकती है. उन्होंने स्वीकार किया कि परिवहन जागरूकता न होने के कारण देश में दुर्घटनाओं की संख्या नहीं घट रही. जबकि, विकसित देशों में सड़क दुर्घटनाएं लगातार कम रही हैं.
सड़क सुरक्षा और दुर्घटना रोकने के मोरचे पर भारत और बिहार सरकार के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों को भी आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में दोपहिया वाहनों के एक्सीडेंट की घटनाओं में सर्वाधिक व़द्धि हुई है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को आइएसआइ मार्का हेलमेट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के लिए विभाग ने 100 करोड़ का फंड बनाया है.
जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत
विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा कि विभागीय स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए व्यापक स्तर पर योजनाएं तो चलायी जा रही है, किंतु इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाना भी आवश्यक है.
सेमिनार में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के प्रियंका भारती, निवास कुमार, राजेश कुमार, मंजित और उमाकांत ठाकुर सहित कई अधिकारी और विशेषज्ञों ने सड़क सुरक्षा पर कई सुझाव दिये. सेमिनार के बाद परिवहन, पथ, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने सड़क-सुरक्षा पर अपनी-अपनी ओर से प्रेजेंटेशन भी पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें