Advertisement
टाल क्षेत्र का कुख्यात रघुनाथ सिंह धराया
बाढ़ : चार हत्याकांडों में शामिल टाल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रघुनाथ सिंह को पुलिस ने बाढ़ अस्पताल चौक के पास शुक्रवार की शाम को शिकंजे में ले लिया. इसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच घंटे से हाइवे पर निगरानी की. रैली गांव के पास वह एक बार तो पुलिस को चकमा देकर निकल […]
बाढ़ : चार हत्याकांडों में शामिल टाल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रघुनाथ सिंह को पुलिस ने बाढ़ अस्पताल चौक के पास शुक्रवार की शाम को शिकंजे में ले लिया. इसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच घंटे से हाइवे पर निगरानी की. रैली गांव के पास वह एक बार तो पुलिस को चकमा देकर निकल गया, लेकिन बाढ़ में अस्पताल चौक के पास बाइक पर सवार शातिर रघुनाथ सिंह को पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर गिरफ्तार कर लिया. भदौर थाने के बकांवा गांव निवासी रघुनाथ सिंह करीब एक वर्ष से पुलिस को चकमा देकर इधर- उधर छिप कर रह रहा था.
जानकारी के अनुसार भदौर थाने के बकांवा गांव में 30 अक्तूबर, 2015 की सुबह को रघुनाथ सिंह ने अपने गुर्गों के साथ 70 वर्षीय वृद्ध जवाहर सिंह तथा 50 वर्षीय प्रेम कुमार उर्फ नागा सिंह को गोली मार दी थी, जिसमें जवाहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रेम सिंह की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी थी.
घटना के पीछे वर्षों से चल रही आपसी रंजिश थी. इस मामले में मोकामा विधायक अनंत सिंह सहित 13 लोगों को आरोपित किया गया था. भदौर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रघुनाथ सिंह चार हत्याकांडों में नामजद है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने रघुनाथ सिंह के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में रखा था.
रघुनाथ लखीसराय के ओलीपुर गांव से बाढ़ बाइक पर सवार होकर निकला. पुलिस ने इसकी भनक मिलने पर विशेष टीम तैयार की गयी. पुलिस ने करीब 15 किमी तक रेकी करने के बाद उसे बाढ़ अस्पताल चौक के पास दबोच लिया.
आरोपित रघुनाथ सिंह ने इस बात को पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने नागा सिंह तथा जवाहर सिंह की हत्या गांव में आतंक कायम करने के लिए की थी. हालांकि, उसकी अदावत जहानाबाद के एक गिरोह के साथ चल रही है. तीन लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद अब वह अपना आतंक बढ़ाने के फिराक में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement