Advertisement
चार एसपी बनेंगे डीआइजी
डीपीसी की बैठक में बनी सहमति पटना : नये वर्ष में राज्य के चार एसपी डीआइजी बन जायेंगे. इन्हें प्रोन्नति देने से संबंधित डीपीसी (डीपार्टमेंटल प्रोमोशन कमेटी) की विशेष बैठक बुधवार को मुख्य सचिव (सीएस) अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में हुई. इस बैठक में एसपी रैंक के चार सीनियर रैंक के […]
डीपीसी की बैठक में बनी सहमति
पटना : नये वर्ष में राज्य के चार एसपी डीआइजी बन जायेंगे. इन्हें प्रोन्नति देने से संबंधित डीपीसी (डीपार्टमेंटल प्रोमोशन कमेटी) की विशेष बैठक बुधवार को मुख्य सचिव (सीएस) अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में हुई. इस बैठक में एसपी रैंक के चार सीनियर रैंक के अधिकारियों को प्रोन्नति देने पर सहमति बन गयी है.
दिसंबर के अंत तक इनकी प्रोन्नति देने से संबंधित अधिसूचना जारी हो सकती है. जिन चार एसपी को प्रोन्नति मिलनी है, उनमें बीएमपी-5 के कमांडेंट राकेश कुमार (2003 बैच), एसपी ट्रेनिंग विकास वैभव (2003 बैच), एसपी खगड़िया अनिल कुमार सिंह (2003 बैच) और एसपी चंपारण विनय कुमार (2004 बैच) शामिल हैं. आने वाले दो महीने में सूबे के डीआइजी रैंक के चार अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनके स्थान पर ही इन्हें प्रोन्नति दी जा रही है. जो लोग सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनमें निगरानी डीआइजी सुधीर कुमार (सेवानिवृत- 31 दिसंबर 2016), दरभंगा डीआइजी सुकन पासवान (31 जनवरी 2017), भागलपुर डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा (31 जनवरी 2017) और तिरहूत रेंज के डीआइजी असगर इमाम, 31 मार्च 2017 को सेवानिवृत हो रहे हैं.
आइआरएस के दो अधिकारी समेत केंद्रीय सेवा के चार पदाधिकारियों को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य त्रिपुरारि शरण को विभागीय जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के आइआरएस अधिकारी एसआइ फैसल को सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग में अपर सचिव और इसी मंत्रालय से लौटे आनंद कुमार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है. वहीं पूनम को अंत: संवर्गीय प्रतिनियुक्ति के आधार पर योजना एवं विकास विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनाती हुई है. एक अन्य अधिसूचना में बिप्रसे के अधिकारी नवीन कुमार सिंह को पर्यटन विभाग में उप निदेशक के पद पर तबादला किया गया है.वे भोजपुर में लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक के पद पर तैनात थे.
इसके अलावा टेंडर अवॉर्ड का निष्पादन भी तेजी से करने के लिए कहा गया. राज्य में नेशनल हाइवे के निर्माण व मरम्मत के लिए नया लक्ष्य निर्धारित हुआ है.
नेशनल हाइवे के अवार्ड करने का लक्ष्य 500 किमी व निर्माण लक्ष्य 300 किमी निर्धारित है. पथ निर्माण विभाग की एनएच विंग ने एनएच सड़क निर्माण व मरम्मत के लिए टेंडर की प्रक्रिया तेजी से कर रही है. मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराने की योजना है. जानकारों के अनुसार 125 किलोमीटर सड़क निर्माण का टेंडर होकर उस पर काम शुरू है.
इसके अलावा टेंडर अवॉर्ड का निष्पादन भी तेजी से करने के लिए कहा गया. राज्य में नेशनल हाइवे के निर्माण व मरम्मत के लिए नया लक्ष्य निर्धारित हुआ है.
नेशनल हाइवे के अवार्ड करने का लक्ष्य 500 किमी व निर्माण लक्ष्य 300 किमी निर्धारित है.पथ निर्माण विभाग की एनएच विंग ने एनएच सड़क निर्माण व मरम्मत के लिए टेंडर की प्रक्रिया तेजी से कर रही है. मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराने की योजना है. जानकारों के अनुसार 125 किलोमीटर सड़क निर्माण का टेंडर होकर उस पर काम शुरू है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement