पटना: ढेलवा गोसांईं में संचालित कंप्यूटर कोचिंग के संचालकसहशिक्षक ने एक छात्रा का अपहरण कर लिया है. परिजनों ने इस संबंध में बाढ़ थाने में आवेदन देकर छात्रा को बरामद करने की गुहार लगायी है. वहीं फोन पर अपहर्ता शिक्षक ने परिजनों को धमकाया. जानकारी के अनुसार बुढ़नीचक मुहल्ले की 20 वर्षीया छात्रा सात दिसंबर को चार बजे उक्त कोचिंग सेंटर में कंप्यूटर की पढ़ाई करने गयी थी, लेकिन घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने के बाद छात्रा के पिता ने बाढ़ थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायीहै.
परिजनों का कहना है कि मेरे मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर इस बात की जानकारी दी कि तुम्हारी बेटी मेरे पास पूरी तरह सुरक्षित है. उक्त व्यक्ति ने कानूनी कार्रवाई करने पर गोली मारने का भी अल्टीमेटम दिया. बाद में कॉल बैक करने पर फोन को काट दिया जा रहा है. परिजनों के अनुसार संचालक चंद्रभूषण गुप्ता जो पूर्व से शादीशुदा है ने योजनाबद्ध तरीके से उक्त छात्रा को शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया है. पुलिस ने बताया कि थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.