पटना : कार्ड के जरिये पेट्राेल खरीदने पर सरकार की ओर से छूट देने के बाद मंगलवार को राजधानी में पेट्रोल खरीदने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया. ज्ञात हो सरकार ने पेट्रोल व डीजल खरीदने वाले काे प्रति लीटर 0.75 फीसदी छूट देने की घोषणा की थी. यह छूट सोमवार की देर रात से प्रभावी हो गयी है. इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के महाप्रबंधक (सेल्स) एसकेपी सिंह ने बताया कि कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
इसके तहत तीनों तेल कंपनियों के पेट्राेल पंप पर कार्ड, मोबाइल वॉलेट आदि से भुगतान करने पर ग्राहकों को 0.75 की छूट मिलेगी. पेट्रोल खरीदते समय ग्राहकों को पूरी राशि का भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि छूट की राशि कैश बैक के रूप में ग्राहकों के खातों में वापस आ जायेगी. छूट की राशि ग्राहकों के खाते में तीन दिनों के अंदर चली जायेगी.