पटना : राज्य के हाइ व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अब सोमवार से नहीं, बल्कि मंगलवार से शुरू होगी. हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार (12 दिसंबर) को राज्य सरकार में अवकाश है. इसलिए 12 दिसंबर से शुरू होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. 13 दिसंबर को नियोजन समिति मेधा सूची का अनुमोदन करा लेगी और 14 दिसंबर को मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. 15 से 29 दिसंबर तक मेधा सूची के लिए आपत्तियां ली जायेगी. आपत्तियों का निराकरण कर दो जनवरी को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. तीन से पांच जनवरी तक अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी.
Advertisement
बिहार के हाइ स्कूल में 65 हजार और प्लस टू में 12,192 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू
पटना : राज्य के हाइ व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अब सोमवार से नहीं, बल्कि मंगलवार से शुरू होगी. हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार (12 दिसंबर) को राज्य सरकार में अवकाश है. इसलिए 12 दिसंबर से शुरू होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. 13 […]
इसके बाद जिला परिषद् व शहरी निकाय नौ जनवरी तक मेधा सूची का अनुमोदन करेंगे और 10 जनवरी तक नियोजन इकाई मेधा सूची को सार्वजनिक करेगी. इसके बाद 13 जनवरी नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा.
13 को कोशी प्रमंडल, 16 को तिरहुत प्रमंडल, 18 को दरभंगा प्रमंडल, 20 को पूर्णिया प्रमंडल, 23 को सारण प्रमंडल, 25 को मगध प्रमंडल, 27 को मुंगेर प्रमंडल, 30 जनवरी को भागलपुर प्रमंडल और एक फरवरी को पटना प्रमंडल के अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement