7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा के आवेदनों की जांच अंचल स्तर पर

पटना : भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा के लिए अब जमीन मालिकों को अब जिला मुख्यालय भटकना नहीं पड़ेगा. उनके आवेदनों की जांच व समीक्षा अंचल कार्यालय में ही की जायेगी. शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने यह निर्देश दिया. उन्होंने प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद गलती पाये जाने पर उसे तत्काल सुधारने […]

पटना : भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा के लिए अब जमीन मालिकों को अब जिला मुख्यालय भटकना नहीं पड़ेगा. उनके आवेदनों की जांच व समीक्षा अंचल कार्यालय में ही की जायेगी. शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने यह निर्देश दिया.
उन्होंने प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद गलती पाये जाने पर उसे तत्काल सुधारने और जरूरी कागजातों व अभिलेखों को शीघ्र उपलब्ध कराने का मौका देने की बात कही. भू-अर्जन के कार्यों को निबटाने के लिए सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को लगाया गया है. भू-अर्जन के कार्यों की मॉनीटरिंग डीएम खुद कर रहे हैं. इसका असर यह हुआ है कि जहां पहले जिले भर में सिर्फ 10 अावेदन हर सप्ताह मिलते थे, इस सप्ताह बाढ़ अनुमंडल में लगभग 300 आवेदन मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें