Advertisement
समाज की तरक्की तभी, जब मिल्लत से रहेंगे
हजरत जहांगीर की मजार पर की गयी चादरपोशी, अमन की फरियाद की पटना : हजरत नवाब जहांगीर कुली खां उर्फ दाताबाज बहादुर शाह रहमतुल्लाह अलैह मजारशरीफ के सालाना जलसे पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर अमन की फरियाद की. सबसे पहले मजार शरीफ के कमेटी के सदस्यों ने चादरपोशी की. उसके बाद जायरीनों ने चादर चढ़ा […]
हजरत जहांगीर की मजार पर की गयी चादरपोशी, अमन की फरियाद की
पटना : हजरत नवाब जहांगीर कुली खां उर्फ दाताबाज बहादुर शाह रहमतुल्लाह अलैह मजारशरीफ के सालाना जलसे पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर अमन की फरियाद की. सबसे पहले मजार शरीफ के कमेटी के सदस्यों ने चादरपोशी की.
उसके बाद जायरीनों ने चादर चढ़ा कर मन्नतें मांगी. सालाना जलसे के पहले गुरुवार की शाम छह बजे मजारशरीफ पर मिलाद की रस्म पूरी हुई थी. उसके बाद शुक्रवार की शाम में चादरपोशी की गयी. 1608 से इस मजार में उर्स का आयोजन किया जा रहा है. यहां के आयोजकों के मुताबिक राजधानी में यहीं से उर्स की रस्म शुरू होती है, जिसके बाद हाइकोर्ट और फिर फुलवारीशरीफ में यह आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में फुलवारीशरीफ से आये कव्वालों ने भर दे झोली मेरी या मुहम्मद, दर से तेरे न जाउंगा खाली… सहित अन्य कव्वालियां पेश की गयी.
बैंक रोड स्थित मजारशरीफ के आयोजन समिति के सदर गुलाम रसूल ने बताया कि इस जलसे में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये आलिम उलेमाओं ने अपने संदेश में कहा कि मुल्क और राज्य में अमन हमेशा कायम रहें. उसमें हम सभी को एक साथ मिल कर काम करना होगा. समाज की तरक्की तभी होगी, जब हम मिल्लत से रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement