Advertisement
अर्धनिर्मित शराब पुलिस ने की बरबाद
फुलवारीशरीफ : गोविंदपुर में ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी के बावजूद शराब की बरामदगी हो रही है. गुरुवार को गोविंदपुर में पुलिस ने तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को जमीन खोद कर बरबाद कर दिया. वहीं, कुरकुरी से दस लीटर शराब के साथ धंधेबाज मो खुर्शीद पकड़ा गया. शराब सहित कारोबारी गिरफ्तार बख्तियारपुर. बुधवार की […]
फुलवारीशरीफ : गोविंदपुर में ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी के बावजूद शराब की बरामदगी हो रही है. गुरुवार को गोविंदपुर में पुलिस ने तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को जमीन खोद कर बरबाद कर दिया. वहीं, कुरकुरी से दस लीटर शराब के साथ धंधेबाज मो खुर्शीद पकड़ा गया.
शराब सहित कारोबारी गिरफ्तार
बख्तियारपुर. बुधवार की देर रात एर्नाकुलम एक्सप्रेस से शराब के साथ कारोबारी उतर कर तथा स्टेशन से बाहर जा रहा था. इसी दौरान स्टेशन पर तैनात जवान ने उसे पकड़ लिया. पकड़ा गया कारोबारी वैशाली जिले के राघोपुर गांव का सबरजीत कुमार बताया जाता है .
23 लीटर शराब के साथ पकड़ाया
मसौढ़ी : गुरुवार को पुनपुन पुलिस ने बाउक गांव की मुसहरी में छापेमारी कर शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. छापेमारी के दौरान 23 लीटर महुआ शराब बरामद के साथ पुलिस ने कारोबारी बौधा मांझी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जमीन खोद कर छिपायी गयी सैकड़ों किलो महुआ फूल पूरी तरह नष्ट कर डाला.
10 लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार : दानापुर. दानापुर पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना पर आसोपुर में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी फुलवंती देवी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी फुलवंती देवी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
चार गिरफ्तार,कई भट्ठियां ध्वस्त
बिहटा. पुलिस ने बिहटा के कई गांवों में शराब माफियाओं के खिलाफ गुरुवार को भी छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान राघोपुर मुसहरी में शराब की कई भट्ठियां ध्वस्त की गयीं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं शाम में तलाशी के दौरान एक कार से अंगरेजी शराब की बोतल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक योगेश कुमार दानापुर का रहनेवाला बताया जाता है.
कच्ची शराब बरामद : पटना : राजधानी में चोरी-चुपके शराब ब्रिकी बेची जा रही है. स्लम बस्तियों में इस तरह के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. गर्दनीबाग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चितकोहरा बाजार नट टोली में छापेमारी की है. इस दौरान भृगु कुमार के घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. शराब एक गैलन में रखी हुई थी. पुलिस ने महुआ शराब को जब्त कर लिया है. वह पुलिस को देख कर फरार हो गया है.
उसकी तलाश की जा रही है. इसी प्रकार शास्त्रीनगर पुलिस ने अाशियाना-दीघा रोड पर मौजूद मुसहरी टोली में छापेमारी की है. यहां भी एक झोपड़ी से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है. पुलिस ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement