Advertisement
सरकारी कार्य में बाधा डालने के दो आरोपित गिरफ्तार
मसौढ़ी : सरकारी कार्य में बाधा डालने व सीओ के साथ बदसलूकी करने के दो आरोपिताें को धनरूआ पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इनमें धनरूआ थाना के बहरामपुर ग्रामवासी वासुदेव यादव व इमरित प्रसाद शामिल हैं. गौरतलब है कि बीते 12 जुलाई को सीओ कुमारी अनुकंपा बहरामपुर गांव में महादलितों […]
मसौढ़ी : सरकारी कार्य में बाधा डालने व सीओ के साथ बदसलूकी करने के दो आरोपिताें को धनरूआ पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इनमें धनरूआ थाना के बहरामपुर ग्रामवासी वासुदेव यादव व इमरित प्रसाद शामिल हैं.
गौरतलब है कि बीते 12 जुलाई को सीओ कुमारी अनुकंपा बहरामपुर गांव में महादलितों को अतक्रिमित भूमि पर कब्जा दिलाने गयी थीं. आरोप था कि इस दौरान गांव के वासुदेव यादव, इमरित प्रसाद, साधु यादव व विष्णुदेव प्रसाद ने सीओ के साथ बदसलूकी की थी और अतक्रिमण हटाने व महादलितों को भूमि पर कब्जा दिलाने में बाधा डाली थी. बाद में सीओ ने इनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हालांकि इस मामले में फिलहाल साधु यादव और विष्ष्णुदेव प्रसाद फरार बताये जाते हैं.
बाढ़ : विधवा को शादी करने का सब्जबाग दिखा कर यौनशोषण करने के मुकदमे के आरोपित बीएमपी कर्मी वरुण कुमार झा के खिलाफ बाढ़ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. आरोपित पुलिसकर्मी जमुई जिले में पदस्थापित है. इस मामले को लेकर पीड़िता ने मोकामा थाने में 12 मार्च, 2014 को केस दर्ज कराया था. पीड़िता के पति की 2010 में बीमारी से मौत हो गयी थी. इसी दौरान पीड़िता के साथ आरोपित ने शादी करने के नाम पर सब्जबाग दिखा उसका यौनशोषण किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement