Advertisement
45 दिनों तक नाबालिग रेप पीड़िता बैठी रही धरना पर
डीजीपी से मिलने के बाद बांका पुलिस ने दर्ज किया बयान पटना : वो लगाती रही गुहार, कहती रही… मुझे देखिए, मेरा अपहरण करके कुछ लोगों ने रेप किया है. सुबह से शाम और शाम से रात तक इंतजार करती रही. लेकिन न तो पुलिस आयी और न ही सरकार का ध्यान ही गया. पिछले […]
डीजीपी से मिलने के बाद बांका पुलिस ने दर्ज किया बयान
पटना : वो लगाती रही गुहार, कहती रही… मुझे देखिए, मेरा अपहरण करके कुछ लोगों ने रेप किया है. सुबह से शाम और शाम से रात तक इंतजार करती रही. लेकिन न तो पुलिस आयी और न ही सरकार का ध्यान ही गया. पिछले 45 दिनों से बांका की 14 साल की नाबालिग रेप पीड़िता गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठी गुहार लगाती रही.
लेकिन, उसकी आवाज बस धरना स्थल तक ही सीमित रह गयी. अब जब ऐपवा संगठन के संज्ञान में आने के बाद मामला डीजीपी तक पहुंचा. तब बुधवार को बांका पुलिस पटना आयी और धरना स्थल पर जाकर पीड़िता का बयान दर्ज किया.
लगातार अनशन पर बैठी पीड़िता हो गयी थी बीमार : पिछले 45 दिनों से अनशन पर बैठी पीड़िता अब बीमार हो गयी है. उसके शरीर में कई जगहों पर चाेट के निशान थे. वह चोट अब बड़ा होकर घाव का रूप ले लिया है. इससे पीड़िता बीमार हो गयी है. बुखार भी लग रहा है. उसे इलाज की जरूरत है. लेकिन, न तो इलाज और न ही बलात्कारियों को सजा ही मिल पायी हैं. रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एेपवा अब आंदोलन करने की तैयारी में है.
पीड़िता और उसके परिवार को डर है कि अगर वो बांका जायेगी, तो उसे मार दिया जायेगा. इस कारण पूरा परिवार पीड़िता की बहन के यहां बेगूसराय में हैं. रेप की घटना के बाद पीड़िता को लेकर परिवार पटना आ गया. न्याय नहीं मिलने से निराश और ठंड बढ़ने के कारण पीड़िता बेगूसराय चली गयी है. ऐपवा पटना की सचिव अनीता सिन्हा ने बताया कि बुधवार काे डीजीपी से मिलने के बाद बांका पुलिस को बुलाया गया और फिर मामला दर्ज किया गया. परिवार को सुरक्षा भी मिलनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement