पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि के वितरण में अनियमितता
पहले बैकलॉग भरेंगे फिर होगी नयी बहाली
पटना : सूबे के विश्वविद्यालयों में होनेवाली शिक्षकों की नियुक्ति में सबसे पहले बैकलॉग भरे जायेंगे. इसके बाद ही बाकी पदों पर नियुक्ति होगी, यह कहते हुए कार्मिक विभाग ने विवि शिक्षकों की नियुक्ति की फाइल को लौटा दिया है. अब शिक्षा विभाग पहले बैकलॉग की सीटों को अलग करने में लग गया है.
इसके लिए विभाग ने विश्वविद्यालयों को बैकलॉग सीटों की संख्या भेजने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि विश्वविद्यालयों में 2003 के बाद से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. इस बीच विश्वविद्यालयों में करीब चार हजार पद रिक्त हो गये हैं. विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए नया परिनियम भी बनाया है.
इसी को लेकर विभाग ने कार्मिक विभाग की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन कार्मिक विभाग ने प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए उसे वापस कर दिया. कार्मिक की सहमति के बाद ही शिक्षा विभाग बीपीएससी को नियुक्ति के लिए फिर से रिक्त पदों की सूची भेजेगा. इसकी वजह से विवि शिक्षकों की नियुक्ति का मामला और खींच सकता है.