एसके नगर निवासी इंदू पांडेय ने ही 13 नवंबर को एक चेक इलाहाबाद बैंक अशोक नगर शाखा में जमा किया था और इसका सारा पैसा एनजीओ के खाते में जाना था. लेकिन, जांच के क्रम में बैंक प्रशासन ने चेक को गलत पाया और फिर कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसके बाद उसके द्वारा दिये गये आइकार्ड के आधार पर छापेमारी कर पकड़ लिया गया.
पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस को यह जानकारी दी कि राजाराम पांडेय ने ही उसके पास किसी के माध्यम से चेक भेजा था और जमा करने के एवज में पांच हजार देने की बात कही थी. इसके बाद उसने उस चेक को जमा कर दिया था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एनजीओ संचालक को पकड़ने व एनजीओ के संबंध में जांच करने के लिए पुलिस टीम करपी भेजा गयी है.