17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने नहीं की ठंड की परवाह, बचायीं कई जानें

मनेर. नगर पंचायत क्षेत्र के पड़ावपर स्थित थाना के नजदीक मंगलवार की देर रात कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में दो लोगों के मरने व आठ के जख्मी होने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना के बाद एनएच 30 पर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही. ग्रामीण बचाव व राहत कार्य […]

मनेर. नगर पंचायत क्षेत्र के पड़ावपर स्थित थाना के नजदीक मंगलवार की देर रात कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में दो लोगों के मरने व आठ के जख्मी होने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना के बाद एनएच 30 पर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही. ग्रामीण बचाव व राहत कार्य में जुट गये और कई जानें बचायीं.

बताया जाता है कि आरा की ओर लोहा लाद कर पटना की ओर तेज रफ्तार में जा रहे दस चक्कावाला ट्रक अचानक मनेर पड़ावपर, हाइस्कूल के समीप कोहरे के कारण अनियंत्रित हो गया. इस घटना में हाइस्कूल की चाहरदीवारी भी ध्वस्त हो गयी. तेज आवाज को सुन कर आसपास में रहे लोग दौड़ पड़े. ग्रामीणों को देख कर ट्रक ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने अपने स्तर से जेसीबी मशीन व किरान को बुलाया.

आनन फानन में पहुंची जेसीबी मशीन के सहयोग से ट्रक को सड़क पर से हटाया गया. इसके बाद ग्रामीण ठंड की परवाह िकये िबना बचाव व राहत कार्य में जुट गये. हादसे में ग्यासपुर के शनि कुमार, रामनगर मनेर के रूपेश कुमार, सविनय कुमार, सुअमरवां के गुड्डु कुमार व फुटपाथी दुकानदार मनेर शेरभुक्का निवासी अखिलेश कुमार समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. पीएमसीएच भेज दिया है. वहीं , ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों का शव दबे लौहे के नीचे से बाहर निकाला. मृतकों की अबतक पहचान नहीं हो सकी है . मृतकों में एक पचास वर्षीय व्यक्ति है, जो पेंट -शर्ट व स्वेटर पहने हुए है. दूसरा 47 वर्षीय व्यक्ति हरी लुंगी व कुरता पहने हुए है. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज िदया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें