17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपील: बनवा लीजिए पासपोर्ट

पटना : यदि आप भी आजमीन-ए-हज बनना चाहते हैं, तो फिर आप 15 दिसंबर से हजयात्रा पर जाने के लिए शुरू होने वाली प्रक्रिया में शामिल होकर इस पाक यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं. हज कमेटी आॅफ इंडिया, मुंबई ने जो सूचना जारी की है उसके अनुसार हज 2017 के लिए आवेदन पत्र भरने […]

पटना : यदि आप भी आजमीन-ए-हज बनना चाहते हैं, तो फिर आप 15 दिसंबर से हजयात्रा पर जाने के लिए शुरू होने वाली प्रक्रिया में शामिल होकर इस पाक यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं. हज कमेटी आॅफ इंडिया, मुंबई ने जो सूचना जारी की है उसके अनुसार हज 2017 के लिए आवेदन पत्र भरने का कार्यक्रम 15 दिसंबर, 2016 से शुरू होने की संभावना है.

हज पर जाने के इच्छुक व्यक्ति जल्दी अपना पासपोर्ट बनवा लें, ताकि समय से हज का फाॅर्म भरा जा सके.बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय में हज के इच्छुक व्यक्तियों का पासपोर्ट बनवाने में आवश्यक सहयोग किया जा रहा है. पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन करने के बाद सारे आवश्यक कागजात और पहचानपत्र के साथ बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय से संपर्क करें, जहां से क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी के नाम से अनुशंसा पत्र प्राप्त करने के बाद सभी स्तर पर तेजी के साथ बिना किसी कठिनाई के पासपोर्ट प्राप्त किया जा सकता है.

बाहर का पासपोर्ट है, तो आवास प्रमाणपत्र जरूरी : पासपोर्ट अगर बिहार के बाहर दूसरे राज्य से जारी किये गये हैं वे बिहार हज कमेटी से हज पर जाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने आवास के प्रमाणपत्र के लिए राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, लैंड लाइन टेलीफोन बिल, पानी बिल, गैस कनेक्शन, मतदाता फोटो पहचानपत्र, आयकर विवरणी, बैंक खाता, आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज फाॅर्म के साथ संलग्न करना जरूरी है.
7025 हजयात्री 2016 में बिहार से गये थे : 2016 में हजयात्रा पर बिहार से 7025 आजमीन-ए-हज ने मक्का का सफर तय किया था. चार अगस्त से लेकर तीन सितंबर तक हजयात्रा में सुबह और दोपहर में दो जत्थे में हजयात्री पर रवाना हुए थे. हजयात्रा के दौरान रोज 270 यात्रियों ने गया से मदीना आैर जेद्दा के लिए उड़ान भरा था. दो फ्लाइटों में प्रत्येक में 135 यात्री हज भवन से प्रदेश के सभी जिलों से आजमीन-ए-हज गये थे.
मशीन रीडेबल पासपोर्ट में कराएं कन्वर्ट
जिन लोगों के पास हस्त लिखित पासपोर्ट हैं वे मशीन रीडेबल पासपोर्ट बनवा लें. सेंट्रल हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.com पर फाॅर्म उपलब्ध करा दिया जायेगा. आजमीन-ए-हज वेबसाइट से फाॅर्म अपलोड कर इसे ऑनलाइन भर सकते हैं. बिहार हज कमेटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राशिद हुसैन ने बताया कि हज भवन में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जायेगी. जिन लोगों को पासपोर्ट बनवाने में दिक्कत आ रही है वे जरूरी दस्तावेज के साथ हज भवन आयें और ऑनलाइन फाॅर्म भरें. जिस दिन हजयात्री ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन देंगे, उसी दिन उन्हें पासपोर्ट दफ्तर में इंटरव्यू की तिथि मिल जायेगी. आजमीन-ए-हज को हज फाॅर्म और हज गाइड नि:शुल्क दिये जायेंगे. हज भवन समेत बिहार के सभी मुस्लिम संस्थानों में फाॅर्म भेजा जायेगा, जहां से हजयात्री फाॅर्म हासिल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें