पटना: जिन विवि व कॉलेजों को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) से मान्यता नहीं होगी, उन्हें किसी स्नेत से विकास के लिए फंड नहीं मिलेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रुसा) और बिहार सरकार ने विवि व कॉलेज के लिए नैक से मान्यता लेना अनिवार्य कर दिया है.
गुरुवार को मगध महिला कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि बिहार के नौ विवि में एक को भी नैक से मान्यता नहीं है.
250 अंगीभूत कॉलेजों में 10 से भी कम को मान्यता है. इसको राज्य सरकार ने चुनौती के रूप में लिया है व अभियान चला कर इस वर्ष 50 से अधिक कॉलेजों को मान्यता दिलाने का लक्ष्य रखा है. कार्यशाला में विवि के कुलसचिवों व 79 कॉलेजों के प्राचार्यो ने अपनी बातें रखीं.