Advertisement
बिहार में बिजली दरों में 20 फीसदी तक हो सकती है बढ़ोतरी
पटना : राज्य में बिजली दरों में 10 से 20% बढ़ोतरी हो सकती है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इसके संकेत दिये हैं. जीएसटी की बैठक से लौट कर आये ऊर्जा मंत्री ने रविवार को हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि कोयले के दाम में बढ़ोतरी से बिजली उत्पादन पर भी खर्च बढ़ […]
पटना : राज्य में बिजली दरों में 10 से 20% बढ़ोतरी हो सकती है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इसके संकेत दिये हैं. जीएसटी की बैठक से लौट कर आये ऊर्जा मंत्री ने रविवार को हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि कोयले के दाम में बढ़ोतरी से बिजली उत्पादन पर भी खर्च बढ़ रहा है. इस वजह से बिजली दरों में बढ़ोतरी संभव है.
उन्होंने कहा कि बिजली दरों में 10 से 20% तक की वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार कर विनियामक आयोग को भेजा जायेगा. आयोग की सहमति मिल गयी, तो दरें बढ़ जायेंगी. अगले वित्तीय वर्ष के लिए बिजली कंपनियां टैरिफ प्लान जमा कर रही हैं. बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी व बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने विनियामक आयोग के पास अपना-अपना टैरिफ प्लान जमा किया है. अब नाॅर्थ बिहार व साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी को टैरिफ प्लान जमा करना है. एप्पटेल के निर्णय आने के बाद कंपनी नये सिरे से टैरिफ पर काम कर रही है.
वर्तमान टैरिफ दर
कुटीर ज्योति (बिना मीटर) 60 रुपये
घरेलू उपभोक्ता (ग्रामीण )
यूनिट 1- 50 2.10रुपये
51-100 2.40 रुपये
100 से अधिक 2.80 रुपये
घरेलू उपभोक्ता (शहरी )
1-100 3़ 10रुपये
1- 200 3.65रुपये
201-300 4.35 रुपये
300 से अधिक 5.45रुपये
व्यावसायिक उपभोक्ता
एनडीएस-1 (ग्रामीण)1-100 2.40 रुपये
101-200 2.80 रुपये
200 से अधिक 3.20रुपये
इस साल नहीं हुई वृद्धि
चालू वित्तीय वर्ष में बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 2015-16 में निर्धारित बिजली दर को ही इस साल रखा गया. जबकि बिजली वितरण कंपनियों ने शहरी उपभोक्ताओं के लिए 35 पैसा और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 30 पैसा वृद्धि का प्रस्ताव दिया था. 2015- 16 में ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसा व शहरी तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गयी थी. बढ़ोतरी के संकेत से प्रति यूनिट लगभग 30 से 50 पैसे की वृद्धि हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement